गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली

 🔥संबंधित पुलिस पदाधिकारी को अविलम्ब नव पदस्थापना स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।


रिपोर्ट: दानिश पटेल 


रामगढ़। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने बुधवार को गोला थाना प्रभारी और भदानीनगर ओपी प्रभारी को बदल दिया है। गोला थाना के नये थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी अख्तर अली को बनाया गया है। 


जबकि गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप और भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मवत कुमार को साइबर थाना रामगढ़ पदस्थापित किया गया है। संबंधित पुलिस पदाधिकारी को अविलम्ब नव पदस्थापना स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

बाईं ओर नये गोला थाना प्रभारी और दाईं ओर भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी 


Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा