गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला प्रखंड क्षेत्र में चोरी घटना प्रतिदिन होते रहती है। गोला पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

रिपोर्ट:दानिश पटेल 

गोला (रामगढ़)।गोला थाना क्षेत्र के तिरला- कल्याणपुर गांव में मंगलवार की देर शाम को ग्रामीणों ने सोलर जलमिनार से केबल तार चोरी करते हुए एक नाबालिग युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरी में शामिल अन्य तीन युवक रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। बताया गया कि सोलर जलमिनार में लगे सोलर केबल तार को काट कर चोरी कर रहे थे। कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी तो चारों युवक भागने लगे। ग्रामीण दौड़ा कर एक को पकड़ लिया। इसके बाद इसकी सूचना गोला थाना को दी गई। पुलिस ने नाबालिक युवक को पकड़ कर थाना ले गई। बताया गया कि थाना क्षेत्र में इन दोनों चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है की किसी न किसी गांव में चोरी घटना प्रतिदिन होते रहती है। पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

नाबालिक चोर
इस संबंध में गोला थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि युवक नाबालिक है जिसका उम्र लगभग 14 वर्ष उम्र है। युवक बहुत ही डरा सहमा हुआ है युवक अभी अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है। पुछताछ और छान बीन के बाद ही आगे इस संबंध में कुछ बताया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली