Posts

Showing posts from October, 2025

रामगढ़ जिले के गोला थाना में नई पहल की शुरुआत,थाना आने वाले लोगों का अतिथि की तरह होगा आदर सत्कार

Image
🔥 गोला थाना आने वाले लोगों को चाय,काॅफी और शुद्ध पेयजल देकर किया जाएगा स्वागत 🔥 एसडीपीओ ने चाय,काॅफी बनाने वाली मशीन और शुद्ध पेयजल का किया उद्घाटन रिपोर्ट:दानिश पटेल   गोला(रामगढ़)। पुलिस महानिरीक्षक बोकारो सुनील भास्कर एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को रामगढ़ जिले के गोला थाना में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने को लेकर नई पहल की शुरुआत की गयी। गोला थाना आने वाले आगंतुकों के आदर सत्कार के लिए नई पहल की शुरुआत करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ प्रमेश्वर प्रसाद एवं पुलिस निरीक्षक गोला पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से चाय ,काॅफी बनाने और गर्म पानी करने वाली इलेक्ट्रिक मशीन एवं शुद्ध पेयजल का विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। फोटो - मशीन का उद्घाटन करते एसडीपीओ व अन्य   सामुदायिक पुलिसिंग को मिलेगा बढ़ावा: एसडीपीओ   इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमेश्वर प्रसाद ने कहा कि थाना आनेवाले आगंतुकों के लिए इस पहल की शुरुआत की गयी है। थाना पहुंचने पर आगंतुकों को सबसे पहले बैठने के लिए कुर्सी और चाय ,काॅफी एवं शुद्ध पेयजल देकर अतिथि की ...

गोला अंचल कार्यालय के दिवंगत भूतपूर्व राजस्व उप निरीक्षक की आश्रिता को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Image
🔥दिवंगत भूतपूर्व राजस्व उप निरीक्षक की आश्रिता को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र रामगढ़ । अंचल कार्यालय गोला के भूतपूर्व राजस्व उप निरीक्षक दिवंगत सुमित सागर तिर्की का सेवा काल में मृत्यु हो जाने के उपरांत शुक्रवार को उपायुक्त, रामगढ़  फैज अक अहमद मुमताज ने अपने कार्यालय कक्ष में आश्रिता पत्नी कुमुद टोपनो को अनुकंपा के आधार पर समूह 'ग' अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा। मौके पर आश्रिता ने तीव्र गति से कार्य करते हुए नियुक्ति प्रदान करने के लिए उपायुक्त एवं जिला प्रशासन, रामगढ़ को धन्यवाद दिया। इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, स्थापना उपसमाहर्ता रीना कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे। आश्रिता को उपायुक्त नियुक्ति पत्र सौंपते हुए 

विजयादशमी में सहायक अध्यापक को मानदेय नहीं मिलने पर सरकार के प्रति रोष प्रकट

Image
गोला(रामगढ़) ।सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष सह राज्य के संघर्ष मोर्चा के सदस्य भागवत तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा हैं कि राज्य सरकार मुफ्त का राशि भुक्तान करने में फुर्सत नहीं हैं किंतु राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले सहायक अध्यापक को देने के लिए राशि नहीं आखिर हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्यौहार  दुर्गा पूजा में मानदेय भुक्तान नहीं किया गया आखिर क्यूं,हम सबका घर परिवार त्यौहार नहीं था। राज्य के मुखिया को इस पर संज्ञान लेना चाहिए था किंतु लिया नहीं गया।  सांसद विधायक का क्या हैं जितनी बार जीतो उतना पेंशन,तो वेतन नियमित मिलता हैं किंतु जिस मानदेय से सहायक अध्यापक अपने बाल बच्चो का पेट भरते हैं ,जरूरत के सामन खरीदने के लिए इस त्यौहार में बहुत आशा लगाए बैठे थे कि इतना जल्दी अनुपस्थिति विवरणी मांग गया हैं लगता है एडवांस मानदेय भुक्तान होगा किंतु सरकार इस दुर्गा पूजा में सहायक अध्यापक का मानदेय भुक्तान करने में असफल रहा तथा पारा शिक्षकों को हाई निशार कर दिया,सभी सहायक अध्यापक सरकार के इस रुख रवैया से बहुत दुखी हैं ,माटी की स...