रामगढ़ जिले के गोला थाना में नई पहल की शुरुआत,थाना आने वाले लोगों का अतिथि की तरह होगा आदर सत्कार
🔥 गोला थाना आने वाले लोगों को चाय,काॅफी और शुद्ध पेयजल देकर किया जाएगा स्वागत 🔥 एसडीपीओ ने चाय,काॅफी बनाने वाली मशीन और शुद्ध पेयजल का किया उद्घाटन रिपोर्ट:दानिश पटेल गोला(रामगढ़)। पुलिस महानिरीक्षक बोकारो सुनील भास्कर एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को रामगढ़ जिले के गोला थाना में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने को लेकर नई पहल की शुरुआत की गयी। गोला थाना आने वाले आगंतुकों के आदर सत्कार के लिए नई पहल की शुरुआत करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ प्रमेश्वर प्रसाद एवं पुलिस निरीक्षक गोला पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से चाय ,काॅफी बनाने और गर्म पानी करने वाली इलेक्ट्रिक मशीन एवं शुद्ध पेयजल का विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। फोटो - मशीन का उद्घाटन करते एसडीपीओ व अन्य सामुदायिक पुलिसिंग को मिलेगा बढ़ावा: एसडीपीओ इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमेश्वर प्रसाद ने कहा कि थाना आनेवाले आगंतुकों के लिए इस पहल की शुरुआत की गयी है। थाना पहुंचने पर आगंतुकों को सबसे पहले बैठने के लिए कुर्सी और चाय ,काॅफी एवं शुद्ध पेयजल देकर अतिथि की ...