गोला अंचल कार्यालय के दिवंगत भूतपूर्व राजस्व उप निरीक्षक की आश्रिता को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र

🔥दिवंगत भूतपूर्व राजस्व उप निरीक्षक की आश्रिता को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र


रामगढ़अंचल कार्यालय गोला के भूतपूर्व राजस्व उप निरीक्षक दिवंगत सुमित सागर तिर्की का सेवा काल में मृत्यु हो जाने के उपरांत शुक्रवार को उपायुक्त, रामगढ़  फैज अक अहमद मुमताज ने अपने कार्यालय कक्ष में आश्रिता पत्नी कुमुद टोपनो को अनुकंपा के आधार पर समूह 'ग' अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा। मौके पर आश्रिता ने तीव्र गति से कार्य करते हुए नियुक्ति प्रदान करने के लिए उपायुक्त एवं जिला प्रशासन, रामगढ़ को धन्यवाद दिया। इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, स्थापना उपसमाहर्ता रीना कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे।

आश्रिता को उपायुक्त नियुक्ति पत्र सौंपते हुए 


Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली