विजयादशमी में सहायक अध्यापक को मानदेय नहीं मिलने पर सरकार के प्रति रोष प्रकट
गोला(रामगढ़)।सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष सह राज्य के संघर्ष मोर्चा के सदस्य भागवत तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा हैं कि राज्य सरकार मुफ्त का राशि भुक्तान करने में फुर्सत नहीं हैं किंतु राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले सहायक अध्यापक को देने के लिए राशि नहीं आखिर हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्यौहार दुर्गा पूजा में मानदेय भुक्तान नहीं किया गया आखिर क्यूं,हम सबका घर परिवार त्यौहार नहीं था। राज्य के मुखिया को इस पर संज्ञान लेना चाहिए था किंतु लिया नहीं गया।
सांसद विधायक का क्या हैं जितनी बार जीतो उतना पेंशन,तो वेतन नियमित मिलता हैं किंतु जिस मानदेय से सहायक अध्यापक अपने बाल बच्चो का पेट भरते हैं ,जरूरत के सामन खरीदने के लिए इस त्यौहार में बहुत आशा लगाए बैठे थे कि इतना जल्दी अनुपस्थिति विवरणी मांग गया हैं लगता है एडवांस मानदेय भुक्तान होगा किंतु सरकार इस दुर्गा पूजा में सहायक अध्यापक का मानदेय भुक्तान करने में असफल रहा तथा पारा शिक्षकों को हाई निशार कर दिया,सभी सहायक अध्यापक सरकार के इस रुख रवैया से बहुत दुखी हैं ,माटी की सरकार से ऐसी अपेक्षा नहीं थी अगर आज जगरनाथ महतो जिंदा होते तो मानदेय निश्चित भुक्तान होता और पारा शिक्षकों के परिवार में भी खुशियों की बहार हो गई होती किंतु दुर्भाग्य हैं कि आज हम सबके चहेते पारा शिक्षक के हमदर्द इस दुनिया में नहीं हैं।आज वर्तमान सरकार काम करने वाले को मानदेय नहीं दे कर अपना रास्ता बंद कर रही हैं, सभी कर्मचारी का भुक्तान हो गया केवल सीआरपी,बीआरपी ,पारा शिक्षकों को ही काहे नहीं मिला इसका जिम्मेदार कौन। आने वाला समय वर्तमान सरकार याद रख ले सहायक अध्यापक जिस प्रकार से आपकी सरकार को लाने के लिए सहयोग किया हैं ठीक उसी प्रकार आपके विरोध में खड़े होकर आपका गलत नीति का विरोध करेगा । बहुत जल्द मोर्चा के सदस्यों का बैठक किया जाएगा तथा सरकार से आर पार कर अपने मूल मांग को धरातल पर उतारने के लिए आगामी समय में आंदोलन करने की रणनीति पर काम करेगा तथा जल्द आंदोलन की घोषणा रांची में बैठक कर निर्णय लेगा। बहुत अत्याचार हो रहा हैं सहायक अध्यापको पर अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

Comments
Post a Comment