मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध चलाया गया जांच अभियान,120 किलो मिलावटी पनीर व 750 किलो मिलावटी खोवा जब्त
बिहार के पटना एवं छपरा से बस के माध्यम से झारखंड लाया जा रहा था
रिपोर्ट: दानिश पटेल
रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज, उप खाद्य सुरक्षा आयुक्त, झारखण्ड रांची अनंत कुमार एवं अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. महालक्ष्मी प्रसाद के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री के नेतृत्व में रविवार रात्रि 2:00 बजे से सोमवार अहले सुबह तक पुनदाग टोल प्लाजा पर बिहार से आ रही बसों द्वारा लाई जा रही मिलावटी खाध सामग्रीयों की जांच की गई। जांच के क्रम में 3 बसों आरजू JH 20 BB 3255, रेखा लग्जरी JH 02 BB 6761, भोजपुर क्लासिक JH 01 DW 3942 से 120 किलो नकली पनीर एवं 750 किलो खोवा जब्त किया गया जिसे बिहार राज्य के पटना एवं छपरा से लाया जा रहा था। बिना खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के खाद्य सामग्रिया का परिवहन किए जाने के कारण 3 बसों पर कुल 35000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जाँच दल में पुलिस प्रशासन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय के कर्मी, ड्रग निरिक्षक कार्यालय के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment