रामगढ़ के निवर्तमान उपायुक्त चंदन कुमार को दी गई विदाई,22 महिनों का रहा सानदार कार्यकाल

रिपोर्ट: दानिश पटेल 

निवर्तमान डीसी को उपहार देते पदाधिकारी व अन्य 

रामगढ़। शनिवार देर शाम को सर्किट हाउस रामगढ़ में विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामगढ़ के निवर्तमान उपायुक्त चंदन कुमार को विदाई दी गई। निवर्तमान डीसी चंदन कुमार के 22 महिनों के बेहतरीन और बेदाग कार्यकाल की विदाई समारोह में उपस्थित उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने इनके कार्यकाल की काफी सराहना करते हुए कहा कि निवर्तमान डीसी चंदन कुमार ने  22 महिनों में रामगढ़ जिले तालाब बचाओ अभियान, अवैध माइंस, सहित अन्य जनहित के मुद्दों पर अहम फैसले लिए। तालाब बचाओ अभियान के तहत तालाब की कई एकड़ कब्जा किये गये भूमि की जमाबंदी को रद्द किया गया और तालाबों की सुंदरीकरण और सफाय अभियान चलाया जा रहा है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि रामगढ़ के निवर्तमान उपायुक्त चंदन कुमार के साथ मिलकर कई अहम फैसले लिए,जिले शांति व्यवस्था बनाए रखने में भी उनके साथ मिलकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि रामगढ़ के विकास में जो भी निर्णय लिए गए सभी पदाधिकारियों के आपसी समन्वय के वजह से संभव हुआ। रामगढ़ की विकास की गंगा हमेशा बहती रहेगी, आगे उन्होंने कहा अपने कार्यकाल के दौरान मैंने जिनको भी डांटा है सिर्फ मैं एक डीसी के रुप में डांटा है, व्यक्तिगत रूप से सभी के साथ अच्छा संबंध है,कोई गिला सिकवा नहीं रखें।जिले के विकास कार्यों का श्रेय अधिकारियों के पूरी टीम को जाता है,सभी ने निवर्तमान डीसी चंदन कुमार से भावुकता के साथ मिले यादगार पल के लिए सभी ने उपहार दिया।विदाई समारोह में डीएफओ नितेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, डीटीओ मनीषा वत्स, पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, गोपनीय शाखा प्रभारी रविन्द्र गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली