रामगढ़ के छत्तरमाण्डू में साइबर थाना का पुलिस महानिरीक्षक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

 साइबर थाना में साइबर हैकिंग, डेटा चोरी, ऑनलाईन उत्पीड़न और अन्य डिजिटल अपराधों के मामलो की जाँच एवं अनुसंधान किया जाएगा।



रामगढ़:जिला में बढ़ते साईबर अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अजय कुमार, (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के प्रयास से सरकार के विशेष सचिव, के कार्यालय ज्ञापांक-16/थाना-03/2019-376 राँची, दिनांक-19.01.2024 के आलोक में 16/थाना-03/2019-376/ दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 2 की उप-धारा (द्य) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार, एतद् द्वारा रामगढ़ जिला में साईबर अपराध थाना के सृजन की घोषणा का आदेश प्राप्त हुआ है। प्राप्त आदेश के आलोक में पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा साईबर थाना का सृजन छत्तरमाण्डू स्थित पुलिस अधीक्षक, कार्यालय भवन के ऊपर तल्ला में किया गया है तथा साईबर अपराध थाना, रामगढ़ के थाना प्रभारी के रूप में चंदन कुमार वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रामगढ़ को प्रतिनियुक्त किया गया है। शुक्रवार को  साईबर अपराध थाना, रामगढ़ के शुभारंभ हेतु क्रान्ति कुमार गडिदेशी, (भा०पु० से०) पुलिस महानिरीक्षक, उ०छो० प्रक्षेत्र, बोकारो के रामगढ़ जिला आगमन पर अजय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत मंटु यादव, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, रामगढ़ के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक, उ०छो० प्रक्षेत्र, बोकारो एवं पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक, कार्यालय स्थित सभागार में रामगढ़ जिला के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु/रामगढ़, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रामगढ़, परिचारी प्रवर/ परिचारी पुलिस केन्द्र, रामगढ़, सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी, रामगढ़ के साथ बैठक किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।इसके उपरांत पुलिस महानिरीक्षक, उ०छो० प्रक्षेत्र, बोकारो के द्वारा साईबर अपराध थाना, रामगढ़ का शुभारंभ किया गया तथा साईबर अपराध थाना के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दिया गया।साईबर अपराध पुलिस स्टेशन में साइबर हैकिंग, डेटा चोरी, ऑनलाईन उत्पीड़न और अन्य डिजिटल अपराधों के मामलो की जाँच एवं अनुसंधान किया जाएगा।साईबर थाना में दो लाख रूपये से अधिक के फ्रॉड से संबंधित काण्डों का अनुसंधान किया जाएगा।साईबर अपराध आधारित जिन काण्डों में महत्वपूर्ण अन्तर्राष्ट्रीय अपराधियों की संलिप्तता सामने आती है, उन काण्डों का अनुसंधान साईबर थाना द्वारा किया जाएगा। साईबर थाना से संबंधित काण्ड संबंधित थानों में ही पंजीकृत किये जायेंगे एवं उनका अनुसंधान पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मामलों से संबंधित साईबर अपराधों का अनुसंधान साईबर थाना द्वारा किया जाएगा। Online Financial Fraud होने की स्थिति में साईबर पुलिस पोर्टल 1930 पर शिकायत साईबर थाना द्वारा दर्ज किया/कराया जाएगा। सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों में साईबर थाना द्वारा साईबर क्राईम पोर्टल (I4C) के माध्यम से संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट को रिपोर्ट / सस्पेंशन / विलोपन करवाने का कार्य किया जाएगा।


पुलिस अवर निरीक्षक ओमकार पाल निलंबित 


रामगढ़।पुलिस महानिरीक्षक, उ०छो० प्रक्षेत्र, बोकारो के द्वारा दिनांक 18 जून 2025 को मृतिका सोनाली कुमारी के आत्महत्या से संबंधित मामले की समीक्षा किया गया तथा रामगढ़ थाना काण्ड सं0-383/24 के अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० ओमकार पाल, रामगढ़ थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली