मगनपुर गांव के युवक के साथ फरार महिला ने बेटी के साथ में गोला थाना में किया आत्मसमर्पण
पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के बाद युवक फिरोज अंसारी को न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है
गोला(रामगढ़)।गोला प्रखंड क्षेत्र के मगनपुर गांव की एक आदिवासी महिला अपने नन्ही बेटी को लेकर कुछ दिनों पूर्व गांव के ही मुस्लिम समुदाय के युवक फिरोज अंसारी पिता लाल मोहम्मद अंसारी के साथ फरार हो गई थी,जिसको लेकर महिला के पति दिपक मुंडा ने पत्नी और बेटी का अपहरण का आरोप फिरोज अंसारी पर लगया था जिसको लेकर थाने में लिखित आवेदन भी दिया था। गोला थाना कांड संख्या 72/ 25 दर्ज किया गया।काफी दिनों बाद मंगलवार को महिला अपनी नन्ही बेटी और फिरोज अंसारी के साथ गोला थाना में आत्मसमर्पण किया।
थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि वादी दीपक मुंडा ने फिरोज अंसारी पर किया ।वादी दीपक मुंडा गांव मगनपुर के लिखित आवेदन के आधार में गोला थाना कांड स० 72/25, दिनांक 18/06/2025 धारा 137(2)/351(2) / 352/3(5) BNS प्रा०अभी०मो फिरोज अंसारी पिता लाल मोहम्मद अंसारी गांव मगनपुर के विरुद्ध दिपक मुंडा की पत्नी और बेटी को अपहरण करने, धमकी देने तथा गाली गलौज करने के आरोप में प्रतिवेदित दिया था।अनुसंधान के क्रम में वादी की पत्नी व बेटी को बरामद कर प्रा०अभी० मो फिरोज अंसारी पिता लाल मोहम्मद अंसारी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत भेजा दिया गया है।

Comments
Post a Comment