चितरपुर:मारंगमरचा में सड़क दुर्घटना में गोला प्रखंड के हेमतपुर गांव के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

चितरपुर(रामगढ़): रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग के चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा के समीप बुधवार शाम को सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये है।बताया जाता है कि गोला थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव निवासी दो चचेरे भाई विजय महथा उम्र 35 वर्ष लगभग पिता स्व रोहित महथा और तारकेश्वर महथा उर्फ महेंद्र उम्र 37 वर्ष लगभग पिता-फागू महथा रामगढ़ से अपना घर लौट रहे थे। 

इस बीच रजरप्पा थाना क्षेत्र के मारंमरचा के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार नं० जेएच01एफएन 8966 से बाइक नं०जेएच24के4311 सवार दोनों लोगों की सीधी टक्कर हो गयी।जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। बाइक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं कार का भी अगले पहिया का एक साइड क्षतिग्रस्त हो गया है।घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना के एएसआई उदय यादव सदलबल पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से घायल को सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अभी दोनों बाइक सवार खतरे से बाहर है। दोनों व्यक्ति शादी शुदा है।



Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली