देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
दूसरा व्यक्ति जंगल-झाड़ी का लाभ उठाकर नाला पार कर भागने में रहा सफल
रामगढ़।शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़, अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत राँची रोड़ रेलवे स्टेशन के आस-पास दो अपराधकर्मी हथियार के साथ एक काले रंग की अपाची मोटर साईकिल पर सवार होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घुम रहे हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा राँची रोड रेलवे स्टेशन के आस-पास अलग-अलग टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम को देखकर एक काला रंग का अपाची मोटर साईकिल चालक जो काला रंग का हेलमेट पहने हुए था तथा पीछे बैठा व्यक्ति बिना हेलमेट के था यह मोटर साईकिल घुमा कर तेजी से इफिको गेट के तरफ भागने लगा। उक्त मोटरसाईकिल को संदेह के आधार पर पुलिस बल के द्वारा पीछा किया गया तथा जोर-जोर से चिल्लाते हुए रूकने के लिए बोला गया, परंतु मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति काफी तेजी से मोटर साईकिल को भगाने लगा तथा इफिको गेट के समीप मोड़ पर अनियंत्रित होकर दोनों व्यक्ति मोटर साईकिल सहित सड़क पर गिर गया। मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति जख्मी हो गया तथा मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति जंगल-झाड़ी का लाभ उठाकर नाला पार कर भागने में सफल रहा। पकड़ाये जख्मी व्यक्ति से नाम-पता एवं पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम राम कुमार यादव उर्फ अमन कुमार उम्र 34 वर्ष, पिता-महेश यादव, पता-नया टोला, जुराबगंज, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार (बिहार) बताया तथा भागने वाले अपने साथी का नाम राहुल कुमार यादव, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता छेम्मो यादव, पता-नया टोला, जुराबगंज, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार (बिहार) बताया गया। पकड़ाये राम कुमार यादव उर्फ अमन कुमार का बदन का जमा तलाशी के क्रम में उनके पास से 01 देशी कट्टा, 315 बोर का 02 जिंदा कारतुस, 03 खोखा, 09 एम०एम० का 02 जिंदा गोली, (सोना) का टूटा हुआ चैन बरामद हुआ। उक्त बरामद अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा गोली, कारतुस, टुटा हुआ सोना का चैन, अपाची मोटर साईकिल के संबंध में पकड़ाये व्यक्ति से वैधानिक कागजात की मांग करने पर किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तथा बताया कि उसका साथी राहुल कुमार यादव कोढ़ा गैंग का खास सदस्य है। कोढ़ा गांव के ज्यादातर लड़के संगठित होकर प्रायः/छितनई/लूट-पाट की घटना भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों में जाकर अलग-अलग क्षेत्रों में करते है। विगत कुछ दिनों में रामगढ़ जिलान्तर्गत कई चैन छिनतई की घटना को अंजाम दिये है। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति राम कुमार यादव उर्फ अमन कुमार को गिरफ्तार कर उसका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल, रामगढ़ से कराया गया। गिरफ्तार राम कुमार यादव उर्फ अमन कुमार का अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके निशानदेही से काला रंग का टोपी, घटना के समय पहना हुआ आसमानी रंग का टी शर्ट, लोहे का आकार का मास्टर की, बीआर01जेए-6454 का 02 नम्बर प्लेट, 2000/ रूपया, फटा हुआ गमछा, पेचकस, रिच बरामद हुआ। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना काण्ड सं0-190/25, दिनांक-18.07.2025, धारा-318(4)/338/336(3)/340(2)/111(3)/317(4)/317(5)/61(2) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) (ए)/25 (1-8) (ए)/25 (1-बी)(1-ए)/26(2)/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। फरार चल रहे अभियुक्त राहुल कुमार यादव के विरूद्ध छापमारी अभियान जारी है।छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी डॉ० पी०के० सिंह, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रामगढ़।.पु०अ०नि० उपेन्द्र कुमार, रामगढ़ थाना। पु०अ०नि० सुमन्त कुमार राय, रामगढ़ थाना। पु०अ०नि० राजेश मुण्डा, रामगढ़ थाना। पु०अ०नि० बिरबल हेम्ब्रम, रामगढ़ थाना। आरक्षी 107 बबन राम, रामगढ़ थाना पैंथर मोबाईल। आरक्षी 490 बासुदेव मरांडी, रामगढ़ थाना पैंथर मोबाईल। हवलदार राकेश कुमार।आरक्षी 95 मिथलेश यादव शामिल थे।

Comments
Post a Comment