गोला सीएचसी की डाॅक्टर के द्वारा पियुष चौधरी पर लगाए गए आरोपो को लेकर,आजसू पार्टी के युवा नेता सह समाजसेवी पीयूष चौधरी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

 ◆मेरे उपर की गई प्राथमिकी राजनीति से प्रेरित, सच के लिए करुंगा संघर्ष : पीयूष चौधरी

गोला(रामगढ़)।गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं पूर्व विधायक सुनीता चौधरी के पुत्र सह् आजसू पार्टी के युवा नेता पीयूष चौधरी ने बुधवार को गोला स्थित "द्वारिका पैलेस" के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस शामिल पियुष चौधरी व अन्य 

इस अवसर पर उन्होंने प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से रुबरु होते हुए सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि गत दिनों लिपिया ग्राम की एक महिला को उसके पति प्रसव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला लेकर आते हैं। इस दौरान गर्भवती महिला की बेचैनी बढ़ जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित महिला चिकित्सक द्वारा उसे सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया जाता है तथा परिजनों को कहा जाता है कि स्थिति काफी जटिल है तथा माता तथा बच्चे को परेशानी हो सकती है इसलिए एक घंटे के अन्दर अस्पताल पहुँचे। आनन फानन में गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लगभग 250 मीटर की दूरी पर एक निजी नर्सिंग होम लेकर जाते। पियूष चौधरी ने आगे बताया कि उस निजी अस्पताल में गर्भवती महिला का प्रसव भी सीएचसी गोला की महिला चिकित्सक के द्वारा ही कराई गई। तथा लम्बी चौड़ी बिल देकर गरीबों को परेशान करने का गोरखधंधा चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वो निजी अस्पताल काँग्रेस के एक कार्यकर्ता का है जहाँ विधायक ममता देवी द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस हमेशा खड़ा रहता है। उन्होंने बताया कि इन सभी बातों की जानकारी मिलने के पश्चात मैंने गरीब लोगों के पक्ष अपनी आवाज बुलंद की तो महिला चिकित्सक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मुझ पर आरोप लगाया गया कि मैं इन विषयों पर राजनीति कर रहा हूँ। उन्होंने कहा जुल्म के खिलाफ उठाना जुर्म है तो ऐसा जुर्म मैं हमेशा करुंगा। मौके पर रंधीर बसरिया, राहुल सोनी, बिशु रजवार एवं गर्भवती महिला के चाचा भी मौजूद थे।








Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली