गोला प्रखंड क्षेत्र में त्याग और बलिदान का त्योहार मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण,सादगी और भाईचारगी के साथ मनाया गया
गोला(रामगढ़)।गोला प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के मुस्लिम बहुल गांवों में रविवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मातमी पर्व मुहर्रम शांति, भाईचारे व सदगी के साथ संपन्न हो गया। गोला, मगनुपर, सोसोकलां, पुरबडीह, चाड़ी, बंदा, कुसुमडीह, बरियातु, साड़म, संग्रामपुर, बेटुलकलां, हुप्पू, जांगी आदि गांवों में ताजिया व अलम के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ देखी गई। इस दौरान युवाओं ने लाठी, भाला, फरसा व अन्य परंपरागत हाथियारों से हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया। जिसका हजारों लोगों ने आनन्द उठाया। इधर अष्टमी, नवमी व दसवीं का जुलूस निर्धारित मार्गों से होकर गुजरते हुए इमामबाड़ा पहुंचा। जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी डंडा से करतब दिखाया। अंत में मातमी जुलूस कर्बला पहुंचा, जहां लोगों ने फातिहा पढ़ी और मुल्क की तरक्की, खुशहाली की दुआ मांगी। विधायक ममता देवी कई मेला स्थल पर पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गई थी। सुरक्षा व विधि व्यवस्था में इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, बीडब्लूओ बेद प्रकाश, एसआई, अमित कुमार, तहसीन अहमद, त्रिसीया लकड़ा सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे।

Comments
Post a Comment