पैतृक गांव नेमरा में होगा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का राज्यकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार,तैयारी पूर्ण

 दानिश पटेल 

गोला(रामगढ़)। गोला के बरलंगा थाना क्षेत्र के नेमरा गांव निवासी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन गुरुजी का निधन सोमवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में हो गया है।

नेमरा में स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री योगेंद्र प्रसाद और मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू 
 उनके निधन से गांव में शौक की लहर है। मंगलवार को गुरुजी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा में राज्यकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार गुरूजी का अंतिम संस्कार लगभग दोपहर 2 बजे किया जाएगा।अंतिम संस्कार और शौभायात्रा की तैयारियों की स्थल निरीक्षण करने पहुंचे राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और पेयजल एवं स्वच्छता एवं मध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जिला प्रशासन के साथ में नेमरा गांव का दौरा कर अंतिम संस्कार के तैयारियों की स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रामगढ़ जिला उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज और पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी और उप विकास सहित अन्य अधिकारी तैयारियों की स्थल निरीक्षण किया।इस अवसर पर राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा झारखंड आंदोलन के प्रणेता, दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी  हमने बाबा दिवंगत दिशोम गुरु के अंतिम दर्शन एवं अंतिम यात्रा को लेकर तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया और संभावित भारी जनसैलाब को देखते हुए संपूर्ण व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को हर स्तर पर सुव्यवस्थित और संवेदनशील प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कू मौजूद थे।

फाइल फोटो: दिशोम गुरु शिबू सोरेन 


Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली