गोला के सुतरी पंचायत में जेएलकेएम का करम महोत्सव आज, डुमरी विधायक होंगे मुख्य अतिथि , तैयारी पूरी

 गोला (रामगढ़) गोला के सुतरी पंचायत ब्राह्मण सगातु के भालगढ़ा मैदान में जेएलकेएम प्रखंड कमेटी द्वारा 29 अगस्त को आयोजित करम महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो शामिल होंगे।

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते केंद्रीय सचिव संतोष महतो व अन्य



 तैयारी का जायजा लेने के बाद पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में क्षेत्र त्र के हजारों लोग शामिल होंगे। मुख्य अतिथि के द्वारा महोत्सव का विधिवत उदघाटन किया जायेगा। चौधरी ने कहा कि पार्टी का करमा महोत्सव ऐतिहासिक होगा। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूमर प्रतियोगिता, करम गीत, जावा गीत आदि आयोजित किया जायेगा। मौक़े पर केंद्रीय उपाध्यक्ष संतोष टुडुवार, प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक चक्रपाणि, देवेंद्र कुमार, मुख्तार अंसारी, कृष्ण कुमार, आनंद महतो, नरेंद्र कुमार, तुलेश्वर महतो, राजू हांसदा,रामध्धन कमल, रवि ठाकुर,बसंत कुमार, ब्रजेश करमाली, रमेश महतो, नरेन्द्र कुमार, रवि ठाकुर, मनोहर महथा, राजू हांसदा, सुकेश, देव चरण महतो, रामधन करमाली,लक्ष्मण तुरी , भद्रु महतो, बसंत, ब्रजेश करमाली, गणेश बेदिया, जागेश्वर बेदिया, फुलचंद बेदिया आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली