गोला अंचल के नये अंचलाधिकारी सिताराम महतो ने पदभार संभाला

🔥निवर्तमान सीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने नये सीओ सिताराम महतो को पदभार सौंपा 

🔥सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाऊंगा:सीओ

रिपोर्ट:दानिश पटेल 

गोला(रामगढ़)गोला अंचल कार्यालय में शनिवार को नये अंचलाधिकारी के तौर पर सिताराम महतो ने पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी ने उन्हें पदभार सौंपा। नये अंचलाधिकारी सिताराम महतो का स्थानांतरण कुंडहीत जिला जामताड़ा से गोला अंचल हुआ है। निवर्तमान अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी का स्थानांतरण गोला अंचल से तमाड़ जिला रांची में अंचलाधिकारी के रूप में हुआ है।

पदभार ग्रहण के बाद दाईं ओर नये सीओ सिताराम महतो और बाईं ओर निवर्तमान सीओ समरेश प्रसाद भंडारी व अन्य कर्मी 

 प्रखंड सह अंचल के कर्मियों ने नये अंचलाधिकारी को बुके देकर,तथा शाॅल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं निवर्तमान अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी को भी बुके देकर,शाॅल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर विदाई दिया गया। निवर्तमान अंचलाधिकारी ने विदाई लेते हुए सभी कर्मियों का आभार व्यक्त किया एवं नये अंचलाधिकारी को शुभकामनाएं दी। नये अंचलाधिकारी सिताराम महतो ने कहा कि वह अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे। सरकार की लाभकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करुंगा। 



नये सीओ को पदभार सौंपते निवर्तमान सीओ समरेश प्रसाद भंडारी 

ये थे उपस्थित 

इस अवसर पर प्रधान लिपिक गोपाल प्रसाद,नाजिर राजदीप कुमार साव, राजस्व उपनिरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक रवि भूषण ठाकुर, अमीन जागेश्वर राम,कंप्यूटर ऑपरेटर निर्वाचन कुमार शानू,कम्प्यूटर ऑपरेटर बलराम पोद्दार,बसंत ठाकुर,लिपिक सूरज कुमार,देवनन्दन चौधरी, मनरेगा कर्मी विनय कुमार,सफाई कर्मी मनोहर कुमार महतो सहित अन्य मौजूद थे।

गोला अंचल के नये सीओ सिताराम महतो 


Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली