साइबर ठगी मामले में गोला के खोखा गांव की एक महिला गिरफ्तार,भेजा गया जेल
अभियुक्ता के पास से कुल 9 बैंक पासबुक सहित अन्य सामग्री जब्त किया गया है।
रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ।रामगढ साइबर थाना में 18 जुलाई को साइबर गिरोह द्वारा दो लाख चार हजार पांच सौ रूपया ठग लिए जाने के संबंध में साईबर थाना कांड संख्या 03/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पूछताछ के उपरांत कांड से संलिप्तता पाते हुए अभियुक्ता पूर्णिमा देवी पति टेकलाल महतो साकिन खोखा,पोस्ट तोयर, थाना गोला जिला रामगढ को 23 अगस्त को विधिवत्त साइबर अपराध थाना परिसर रामगढ में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के घर की तलाशी ली गई जिसमें साईबर फ्राॅड में प्रयोग किए गए 09 बैकों का पासबुक, एक स्पीड पोस्ट रशीद जिसके माध्यम से साईबर गिरोह का एटीएम कार्ड भेजा गया था एवं एक सिम कार्ड का कवर बरामद किया गया।सभी सामग्रियों को विधिवत्त जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया। प्राथमिक जांच के क्रम में जब्त बैंक खातों का सत्यापन नेशनल साईबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से किया गया। जिसमें पुष्टि हुई की अभियुक्ता के नाम से संचालित अधिकांश खाते पर एक से अधिक साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज है। अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
अभियुक्ता के नाम से संचालित खाते पर दर्ज साइबर ठगी रिपोर्ट का विवरण
पीएनबी बैंक खाता पर 03, केनरा बैंक खाता पर 01, बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता पर 06, बैंक ऑफ इंडिया में बैंक खाता पर 23, केनरा बैंक खाता पर 07, पीएनबी बैंक खाता पर 02 है।

Comments
Post a Comment