गोला के खाद-बीज दुकानों का कृषि पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
खाद-बीज दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर होगी कार्रवाई:कृषि पदाधिकारी
*रिपोर्ट:दानिश पटेल*
गोला(रामगढ़)।गोला प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के कई खाद बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने रजरप्पा मोड़ से लेकर डीवीसी चौक और डभातू ,बरियातू आदि जगहों में स्थित अनुज्ञप्ति प्राप्त दुकानों में पहुंचकर रजिस्टर और स्टॉक की जांच की।साथ ही उन्होंने दुकानदारों को सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर ही किसानों को खाद,बीज और कीटनाशक दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।और कहा कि जिस दुकानदार के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिलेगी उसपर सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
| खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण करते कृषि पदाधिकारी |

Comments
Post a Comment