एक सप्ताह बाद भी गोला ब्लाॅक के ग्राउंड फ्लोर के शौचालय की नहीं हुई सफाई,बदबू से परेशान

🔥सफाई कर्मी के बावजूद भी क्यों नहीं हो रहा है ग्राउंड फ्लोर के शोचालय की सफाई 

🔥बदबू के महक से कार्यालय आने वाले फरियादियों और कर्मचारी परेशान, बिमारी फैलने की आशंका 


रिपोर्ट:दानिश पटेल 


गोला(रामगढ़)प्रखंड मुख्यालय गोला के ग्राउंड फ्लोर के शौचालय की गंदगी की शिकायत के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी शौचालय की सफाई नहीं हुई है। जिससे कार्यालय आने वाले लोग और कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी इस अव्यवस्था से काफी परेशान हैं। क्योंकि ग्राउंड फ्लोर के शौचालय की स्थिति बहुत ही गंदा है, शोचालय में जगह-जगह शौच करके छोड़ दिया गया हैं।शौचालय का बदबू पूरे परिसर में फैल गया है जिससे बिमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है।

शौचालय में गदगी


सफाई कर्मी के बावजूद क्यों नहीं हो रहा है ग्राउंड फ्लोर के शोचालय की सफाई ?



प्रखंड मुख्यालय गोला के अधिकारियों का डर नहीं है सफ़ाई कर्मी में इसलिए शिकायत के बाद भी सफाई कर्मी लापरवाह बना हुआ है। प्रखंड मुख्यालय के अधिकारियों को नहीं है साफ सफाई से कोई मतलब इसलिए साफ सफाई की नहीं करते हैं कोई चिंता।

इस संबंध में पिछले सप्ताह प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला डाॅ सुधा वर्मा से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि प्रखंड मुख्यालय में सफाई कर्मी है। सफाई कर्मी को बोलकर शौचालयों की सफाई कराई जाएगी। उसके बाद प्रथम तल में बने शौचालय की सफाई तो हो गई लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ग्राउंड फ्लोर पर बने शौचालय जो सबसे गंदा है उसका सफाई क्यों नहीं किया गया?


महिलाओं और बुजुर्गो को हो रहा है सबसे ज्यादा परेशानी 




गोला मुख्यालय अपने कार्यों को लेकर आने वाले ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों को शिकायत करने बाद भी सफाई नहीं कराई जा रही है। ग्राउंड फ्लोर के शौचालय के निकट सीडीपीओ ऑफिस है जहां प्रत्येक दिन दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं सहित अन्य महिलाएं आती है इनको सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।अंचल कार्यालय अपने कार्य से आने वाले बुजुर्गो को प्रथम तल शौचालय के उपयोग के लिए चढ़ना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। आखिर अधिकारी इस समस्या को संज्ञान में कब तक लेंगे?

Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली