एक शाम स्व मुकेश के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन,रातभर झूमे लोग

 

मन को शांति और जीवन को ऊर्जा देता है संगीत : एसपी    


रजरप्पा(रामगढ़)।रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित ऑफिसर्स क्लब में महान पार्श्व गायक मुकेश चंद माथुर के 49वीं पुण्यतिथि पर पवन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक शाम स्व मुकेश की नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रामगढ़ एसपी अजय कुमार व विशिष्ट अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, जिला एवं सत्र न्यायालय रामगढ़ के एपीपी श्रद्धा जया टोपनो, हजारीबाग के एपीपी मीनाक्षी, व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के एपीपी कुमुद रंजन, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, यूनियन नेता राजेंद्रनाथ चौधरी एवं ग्रुप के निदेशक पवन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं महान गायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि एसपी ने कहा कि संगीत जीवन की भागदौड़ और तनाव भरी दिनचर्या में सुकून देता है. सुर और ताल मन को शांति प्रदान करते हैं तथा समाज को जोड़ने का कार्य भी करते हैं. इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से लोगों को भर देते हैं. विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक ने कहा कि संगीत आत्मा को छूने वाला माध्यम है. ऐसे कार्यक्रम कार्यक्षेत्र की थकान दूर कर उत्साह बढ़ाते हैं और सभी को आपसी सौहार्द एवं सांस्कृतिक जुड़ाव का संदेश देते हैं.



 तत्पश्चात ग्रुप के निदेशक पवन कुमार ने जो दिल को तसल्ली दे वो साज उठा लाओ, दम घुटने से पहले आवाज उठा लाओ.. से संगीतमय शाम की शुरुआत की. उन्होंने जाने कहां गए वो दिन, जीना यहां मरना यहां, जाने चले जाते है कहां...सहित कई गीत गाये. वहीं गायिका राधिका ने किसी राह में किसी मोड़ पर..., क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो, गायिका पिंकी ने मैं ना भूलूंगी, जिंदगी की ना टूटे लड़ी... गायक समरेश ने जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा सहित कई गीत गाये. वहीं राजू हलचल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया. इस बीच रामगढ़ एसपी ने भी एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल..., ऐ मेरे हमसफर..., रोते हुए आते हैं सब हँसता हुआ जो जाएगा... सहित कई गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया. एसपी की गायिकी सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गये. वहीं महाप्रबंधक ने डम डम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा.., मैंने तेरे लिए सात रंग के सपने चुने सहित कई गीत गाकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया. इससे पूर्व म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक ने अतिथियों को बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन संजय मिश्रा ने की. मौके पर समाजसेवी विजय मेवाड़, यूनियन नेता हाजी अख्तर आजाद, चंद्रशेखर चौधरी, एसओसी विमल कुमार आजाद, स्टॉफ ऑफिसर ई एंड एम राजेश कुमार, स्टॉफ ऑफिसर एच आर उदय शेखर बुरी, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आशीष झा, टाउनशिप इंचार्ज संजीव कुमार, प्रोजेक्ट पर्सनल ऑफिसर सिद्धांथ झा, डिप्टी मैनेजर चंद्रभूषण, एटीओ ओपी प्रभाकर के अलावा मेहरू दांगी, मुकेश दांगी, प्रदीप दांगी, संजय दांगी, मनोज कुमार महतो, महाप्रबंधक सैफुर रहमान, अभिनव तिवारी, सौरभ सिंह, सौरभ शेखर, अमित कुमार, सुदीत सिंह, दीपक कुमार, रंजीत कुमार चटर्जी, डॉ राजेंद्र कुमार, संटू उर्फ गिरीश, तबरेज अख्तर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।



Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली