बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,चोरी के 11 बाइक और एक कार के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एसपी रामगढ़ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

 गोला(रामगढ़)।रामगढ़ जिला में विगत दिनों से लगातार हो रही बाइक चोरी का उद्भेदन रविवार को पुलिस ने कर लिया है।विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई एक फोर्नेक्स कार सहित कुल 11 बाइक को पुलिस ने जब्त किया है।इसे लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने गोला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आए दिन हो रहे बाइक चोरी की रोकथाम के लिए उनके द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया था।इसी दौरान 21/9/2025 को सुबह करीब छह बजे एसपी को सूचना मिली कि गोला थाना क्षेत्र में बाइक चोर चोरी की बाइक को बिक्री करने वाले है।जिसके बाद एसपी ने गठित टीम त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने तिरला मोड,डीवीसी चौक ओर अन्य रास्तों पर बैरिकेटिंग करते हुए एंटी क्राइम चेकिंग शुरू किया गया।तिरला मोड़ के समीप एक ब्लू रंग का अपाची मोटरसाइकिल में सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल मोड़कर वापस भागने लगे।जिसे खदेड़कर पुलिस ने कुछ ही दूरी में पकड़ लिया।पकड़ाए व्यक्तियों से पूछताछ करने में अपना नाम मो एहसान अंसारी उम्र 32 वर्ष पिता रमजान अंसारी ग्राम चंदवे थाना पिठौरिया जिला रांची,मुकेश महतो उम्र 23 वर्ष पिता जीबू महतो ग्राम हुहुआ कोठार और प्रेम कुमार करमाली उम्र 19 वर्ष पिता दिलीप करमाली ग्राम डुंडीगाछी थाना गोला का निवासी बताया।पकड़ाए व्यक्तियों से बाइक की कागजात की मांग की गई।लेकिन कागजात प्रतुत नहीं कर पाया।साथ अपराधियों ने बताया कि उक्त बाइक को दिनांक 26/08/2025 की रात्रि को गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव से चोरी किया गया था।बाइक पर लिखा रजिस्ट्रेशन नंबर भी फर्जी है।पकड़ाए तीनों ने बताया कि हमलोगों के द्वारा विगत कई दिनों से गोला,रजरप्पा,रामगढ़ ओर बरलांगा थाना क्षेत्र से ओर कई बाइक की चोरी की गई है।जिसे छुपाकर रखा गया है।तीनों के निशानदेही पर पुलिस ने डुंडीगाछी के जंगल में छिपाकर रखा गया दस बाइक ओर एक फोर्नेक्स कार को बरामद कर लिया।ओर इस संबंध में थाना कांड संख्या 100/3025 दर्ज करते हुए तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए, नीचे का चोरी बाइक व बरामद कार 


अपराध की दुनिया में लंबा इतिहास है 

पकड़ाए तीनों अपराधियों का लंबा इतिहास है।मो एहसान अंसारी के खिलाफ पिठौरिया थाना,रामगढ़ थाना,मांडू थाना,लोअर बाजार थाना रांची,सदर थाना रांची,गोला थाना,रजरप्पा थाना,बरलांगा थाना में कई मामले दर्ज हैं।वही मुकेश महतो पर मांडू ,पतरातु,गोला,रजरप्पा ,रामगढ़ ओर बरलांगा थाना में मामला दर्ज है।जबकि प्रेम कुमार करमाली पर गोला थाना ,रजरप्पा,रामगढ़,रजरप्पा थाना में कई मामले दर्ज हैं।




Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली