गोला में 450 से 500 रुपये बोरी बेचा जा है यूरिया,किसान त्रस्त
🔥बैखौफ होकर खाद-बीज दुकानदार यूरिया की कर रहे हैं कालाबाजारी
🔥मंगलवार को खाद बीज दुकानदारों की एक बैठक बुलाई जाएगी: बीडीओ
🔥लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी: बीएओ
रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़)। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है। दुकानदारों में नहीं है किसी भी अधिकारी का खौफ। गोला व ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदार किसानों को दोनों हाथों से लूट कर मालामाल हो रहें है। सभी खाद दुकानदार का रवैया एक जैसा है। क्षेत्र में दर्जनों खाद, बीज व किटनाशक दुकानदार सरकार के निर्धारित मूल्य से अधिक यूरिया व अन्य खाद का दाम वसूल रहे हैं। यूरिया खाद का निर्धारित दर प्रति 50 किलो ग्राम 266.50 रुपैया है। दुकानदार किसानों से 450 रुपये से 500 रूपये तक वसूल रहे हैं। किसानों के बिल मांगने पर दुकानदार यूरिया खाद नहीं देने की धमकी देते हैं। वहीं कोई भी दुकानदार सरकार के मूल्य चार्ट अपने दुकान में नहीं लगाए हैं। जिससे किसान रोज ठगे जा रहे है। किसानों ने शक्तिमान यूरिया खाद खरीदा। दुकानदारों ने निर्धारित रेट से अधिक 450 से 500 रुपया तक लिया। जबकि मूल्य 266.50 मात्र है।इस सम्बंध में विधायक प्रतिनिधि अमित महतो ने किसानों ने बैठक कर सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है।
मंगलवार को खाद बीज दुकानदारों की एक बैठक बुलाई जाएगी: बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी डाॅ सुधा वर्मा ने कहा कि किसानों से अवैध वसूली नही करने देंगे। छापेमारी में अवैध वसूली करते हुए जो भी दुकानदार पकड़े जाएंगे उनके दुकान का लाइसेंस रद्द किया जायेगा। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी खाद-बीज दुकानदारों की एक आवश्यक बैठक बुलाई जाएगी।
लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी: बीएओ
इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा यूरिया का मुल्य 266.50 रूपये निर्धारित किया गया है।यदि कोई भी दुकानदार सरकार के द्वारा निर्धारित दर से अधिक रुपये लेता है तो किसानों के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments
Post a Comment