करमा पर्व:करमा डाली की गई विधिवत रूप से पूजा,आज होगा विर्सजन

🔥करमा पर्व हमारी संस्कृति की पहचान है,करमा पर्व काफी महत्वपूर्ण त्योहारों में गिना जाता है: जगेश्वर रजवार 


करमा अखाड़ा में करमा पूजा करते हुए करमइतिन 


गोला(रामगढ़)।गोला प्रखंड क्षेत्र में करमा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुधवार रात को करमा पूजा स्थलों में करमा डाली स्थापित किया गया है। करमा पूजा कर रही करमइतिन सब उपवास रह कर व सज धज कर जावा का श्रृंगा र किया। रात को करमा पूजा अखाडों में युवतियों, महिलाओं व बच्चियों ने करम गोसांई की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की।तत्पश्चात करमा पर्व के महत्व और उद्देश्य के बारे विस्तार से बताया गया तथा करमा-धरमा की पौराणिक कथा सुनायी गई। गुरुवार शाम को करमा डाली का विसर्जन किया जाएगा। उससे पहले दिन भर लोग मांदर की थाप पर थिरकेंगी और सामुहिक झुमर नृत्य करेंगे।गोला प्रखंड क्षेत्र के हेमतपुर ,बेटुल कलां ,बिसा,सरला कलां, कुम्हरदगा सहित अन्य गांवों में धूमधाम से करमा डाली की पूजा की गई।हेमतपुर गांव के पूर्व वार्ड सदस्य सह समाजसेवी जगेश्वर रजवार ने कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति की पहचान है। करमा पर्व काफी महत्वपूर्ण त्योहारों में गिना जाता है।यह पर्व विभिन्न जाति समुदाय के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। हमलोगों को अपने संस्कृति पर्व त्यौहार को संजोकर रखना है और आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना है।

एक नन्ही बच्ची का करमा डाली 


Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली