दुर्गा पूजा को लेकर गोला थाना में शांति समिति की बैठक,पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश

🔥सोशल मीडिया में अफवाह फ़ैलाने,विवादित प्रोस्ट करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी


🔥पूजा पंडालों में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को तुरंत चिन्हित कर पुलिस को सूचना दे।


रिपोर्ट:दानिश पटेल 

गोला(रामगढ़ )।दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को गोला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ डॉ. सुधा वर्मा, सीओ सीताराम महतो, गोला अंचल के पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार एवं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों ने दुर्गा पूजा के दौरान विशेष सावधानी बरतने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। बीडीओ डॉ. सुधा वर्मा ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में वॉलेंटियर्स की नियुक्ति, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, और सीमित समय के बाद लाउडस्पीकर बंद करने की सख्त जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का भड़काऊ गाना नहीं बजाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि हुड़दंगियों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को देने की अपील की। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने क्षेत्र में सक्रिय चैन छिनतई गिरोह का जिक्र करते हुए महिलाओं से विशेष सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि महिलाएं सोना-चांदी के आभूषण पहनकर भीड़भाड़ वाले इलाकों और पूजा पंडालों में ना निकलें।

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

गोला थाना प्रभारी ने यह भी निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में आने वाले बाहरी लोगों की पहचान करें और संदिग्ध व्यक्तियों को तुरंत चिन्हित कर पुलिस को सूचित करें। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने आम जनता से दुर्गा पूजा को परंपरागत ढंग से उत्साह और शांति के साथ मनाने की अपील की। बैठक में प्रमुख गीता देवी, उपप्रमुख विजय ओझा, जिप सदस्य सरस्वती देवी, मुखिया कुलदीप साव, प्यारेलाल महतो, जाकिर अख्तर, मगनपुर पंचायत उप मुखिया अकबर अंसारी,जनार्दन पाठक, सनत कुमार सिन्हा, पंचम चौधरी, जितेंद्र साहू बबलू साव, राजेश महतो,विनीत प्रभाकर, राजमोहन महतो, महेश्वर महतो, कालीचरण महतो, सुरेश रजक, बजरंग महथा, ललन कुशवाहा,पैंथर मोबाइल के जवान अनुज,सुरेश, महेंद्र, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली