उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोसो कलां में स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर निकला रैली पौधरोपण कार्यक्रम भी किया गया

रिपोर्ट: दानिश पटेल 

गोला(रामगढ़)गोला प्रखंड क्षेत्र के सोसो कलां गांव में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छता उत्सव की थीम पर मनाने को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, के पत्र संख्या 510/पंचा०,दिनांक 13/09/2025 कार्यालय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गोला के पत्र संख्या 2979, दिनांक 16/09/2025 उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र के आलोक में दिनांक 27/09/2025 दिन शनिवार समय 9 बजे पूर्वाहन को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोसो कलां के बच्चों के साथ स्वच्छता रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।यह रैली विद्यालय से शुरू होकर गांव के चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए फिर विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ।



कार्यक्रम में सभी सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही पौधरोपण किया गया।छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।इस दौरान उपमुखिया लईक ने कहा कि यदि हम स्वयं के साथ अपने सामाजिक परिवेश की स्वच्छता पर ध्यान दें तो पूरा समाज स्वस्थ व सशक्त बनेगा।



मौके पर पंचायत सचिव संगीता लकड़ा,प्रधानाध्यापक लखन कुमार दास,पारा शिक्षक झूलन महतो, संजय महतो,एहसानुल हक,जल सहिया बबीता देवी, रिमा देवी,विवेक महतो,रियाज अहमद,मोबिन अहमद, अतहर अंसारी सहित सभी जनप्रतिनिधि,रोजगार सेवक,जल सहिया,आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया,ए.एन.एम,सीएससी संचालक,कृषि मित्र,बागवानी मित्र,मत्स्य मित्र,आजीविका पशु मित्र,आजीविका कृषि मित्र,सीएलएफ कार्यकारी समिति, जेएसएलपीएस प्रदान संस्था के सदस्य,टीआरआईएफ के सदस्य,ग्रामीण जनता शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली