गोला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मां बेटा समेत तीन की मौत,घर में पसरा मातम

 

गोला(रामगढ़)।गोला प्रखंड क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मां बेटा और एक बच्चे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक  घटना मठवाटांड और एक घटना मगनपुर घटा। मठवाटांड में सोसो कलां गांव निवासी तेजनाथ महतो अपनी पत्नी सीमा कुमारी और दो बेटा तेजस कुमार 6 वर्ष व रक्षित राज को अपने  बाइक में बैठाकर घर से अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान मठवा टांड के समीप ट्रक संख्या यूपी 63 बीटी 3655 ने पीछे से बाइक को टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण तेजनाथ महतो वाहन से दूर जा गिरा। वही उसकी पत्नी सीमा कुमारी 32 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। वही उसका 2 वर्ष का मासूम बेटा रक्षित राज गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से  शव को  अपने कब्जे में कर लिया। 


वहीं घायल रक्षित राज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया।अस्पताल ले जाने के क्रम में मासूम बच्चे की मौत हो गई। पूर्व मुखिया बजरंग कुमार महथा ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन  दिया। वहीं दूसरी घटना मगनपुर के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने साइकिल सवार दो बच्चों को रौंद दिया। जिसके कारण मगनपुर निवासी  हीरालाल महतो का 12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं ललन महतो का 13 वर्षीय पुत्र यश कुमार  गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला  में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में सोनू कुमार की मौत हो गई। बताया गया कि दोनों बच्चे की साइकिल में सवार होकर सड़क से गुजर रहे थे। ग्रामीणों ने बोलेरो गाड़ी को पकड़ लिया।इसकी जानकारी गोला थाना पुलिस को दी गई।


Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली