गोला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मां बेटा समेत तीन की मौत,घर में पसरा मातम
गोला(रामगढ़)।गोला प्रखंड क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मां बेटा और एक बच्चे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक घटना मठवाटांड और एक घटना मगनपुर घटा। मठवाटांड में सोसो कलां गांव निवासी तेजनाथ महतो अपनी पत्नी सीमा कुमारी और दो बेटा तेजस कुमार 6 वर्ष व रक्षित राज को अपने बाइक में बैठाकर घर से अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान मठवा टांड के समीप ट्रक संख्या यूपी 63 बीटी 3655 ने पीछे से बाइक को टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण तेजनाथ महतो वाहन से दूर जा गिरा। वही उसकी पत्नी सीमा कुमारी 32 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। वही उसका 2 वर्ष का मासूम बेटा रक्षित राज गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को अपने कब्जे में कर लिया।


Comments
Post a Comment