गोला:आरपीएफ जवान गोपाल गुप्ता की असामयिक निधन से गांव में पसरा मातम,नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई


गोला(रामगढ़)।गोला प्रखंड के मुरपा गांव निवासी गोपाल गुप्ता उम्र लगभग 35 वर्ष पिता जगेश्वर गोराई है । शुक्रवार की शाम 9:45 गोपाल की अचानक तबियत बिगड़ गया अस्पताल ले जाने के दौरान ही मृत्यु हो गई। 

फाइल फोटो -आरपीएफ जवान गोपाल गुप्ता 
जिससे गांव में मृत्यु की खबर सुनते ही मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि गोपाल गुप्ता रांची हटिया स्थित रेलवे पुलिस सेल में आरपीएफ कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। पिछले एक वर्ष से आत में कैंसर होने के कारण बीमार चल रहे थे। इनकी स्कूली शिक्षा गोला के राज्य सम्पोषित +2 उच्च विद्यालय से की थी और उन्होंने एनसीसी से प्रेरित होकर रेलवे पुलिस फोर्स 2014 में ज्वॉइन किया था।  रेलवे पुलिस के अधिकारी गांव पहुंचकर पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दिया गया। रेलवे पुलिस सेल से उप निरीक्षक बिजय कुमार सिंह ,सहायक उप निरीक्षक राजकुमार प्रसाद ,मुख्य आरक्षी फिरोज अंसारी ,कॉन्स्टेबल इंदल कुमार यादव , जिला परिषद सदस्य गोला पूर्वी सरस्वती देवी,बंदा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र प्रसाद बेदिया,वार्ड सदस्य नरेंद्र बेदिया बबलू साव,पिंटू साव,धीरन साव बिनोद साव संतोष साव ,संजय साव,सुधु बेदिया,चंद्रदेव बेदिया बिनोद मांझी, महेश्वर महतो कमलेश महतो संतु महतो ने शौक व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली