रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़)।गोला प्रखंड क्षेत्र के कमता,गोला स्थित मेसर्स ब्रह्मपुत्रा मैटेलिक लिमिटेड प्लांट में कार्यरत स्थानीय एवं विस्थापित मजदूरों को प्लांट से बिना कारण काम से निकाले जाने को लेकर मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है।
 |
| अनिश्चितकालीन धरना में बैठे मजदूर |
जिसको लेकर प्लांट से निकाले गए स्थानीय एवं विस्थापित मजदूरों के अलावे मजदूर संगठन के सैकड़ों मजदूरों ने बृहस्पतिवार को मेसर्स ब्रह्मपुत्रा मैटेलिक लिमिटेड(बीएमएल) प्लांट के मुख्य द्वार में विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। मजदूरों को कहना है कि प्लांट में कार्यरत स्थानीय एवं विस्थापित मजदूरों को प्लांट के द्वारा हमेशा शोषण किया जाता है।शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले मजदूरों को दबा दिया जाता है वहीं काम से निकाल देने की धमकी भी दी जाती है। प्लांट के द्वारा बीना कारण और बिना सूचना के दर्जनों मजदूरों को काम से निकाल दिया गया है। मजदूरों का कहना है कि जब तक से प्लांट से निकाले गए मजदूरों को काम में वापस नहीं रखा जाता है साथ ही मजदूरों की विभिन्न मांगों को प्लांट के द्वारा नहीं माना जाता है तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।इधर श्रम अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा जारी लेटर पत्रांक संख्या 1183 में कहा गया है कि बीएमएल प्लांट में कार्यरत स्थानीय एवं विस्थापित मजदूरों को प्लांट के द्वारा काम से निकाले जाने के मामले को लेकर अधोहस्ताक्षरी के द्वारा 23 सितम्बर को दोपहर 1 बजे दिन में प्लांट पहुंचकर जांच पड़ताल किया जाएगा।जांच पड़ताल के दौरान स्थानीय एवं विस्थापित मजदूरों को भाग लेने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment