गोला के बड़की कोईया और हरना में हुए सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास का सांसद प्रतिनिधि ने जताया विरोध
🔥 मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के शिलान्यास में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा लोकतांत्रिक मर्यादा के विरुद्ध: राजीव जायसवाल 🔥 शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक के अलावे किसी अन्य जनप्रतिनिधि को नहीं किया गया था आमंत्रित 🔥 शिलापट्ट में सिर्फ विधायक का नाम है अंकित, अन्य जनप्रतिनिधियों को किया गया दरकिनार रिपोर्ट:दानिश पटेल गोला(रामगढ़) । गोला स्थित द्वारिका पैलेस में रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। फोटो- प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल व अन्य प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि एवं रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रामगढ़ जिले में हाल ही में हुए शिलान्यास समारोह में सांसद एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित न किया जाना अत्यंत खेदजनक एवं लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है। उन्होंने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर 2025 को ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल रामगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अ...