Posts

Showing posts from November, 2025

गोला के बड़की कोईया और हरना में हुए सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास का सांसद प्रतिनिधि ने जताया विरोध

Image
🔥 मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के शिलान्यास में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा लोकतांत्रिक मर्यादा के विरुद्ध: राजीव जायसवाल 🔥 शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक के अलावे किसी अन्य जनप्रतिनिधि को नहीं किया गया था आमंत्रित  🔥 शिलापट्ट में सिर्फ विधायक का नाम है अंकित, अन्य जनप्रतिनिधियों को किया गया दरकिनार  रिपोर्ट:दानिश पटेल   गोला(रामगढ़) । गोला स्थित द्वारिका पैलेस में रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। फोटो- प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल व अन्य   प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि एवं रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रामगढ़ जिले में हाल ही में हुए शिलान्यास समारोह में सांसद एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित न किया जाना अत्यंत खेदजनक एवं लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है। उन्होंने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर 2025 को ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल रामगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अ...

गोला थाना पुलिस ने छापेमारी कर जुआं खेल रहे 13 लोगों को पकड़ा,भेजा जेल

Image
 🔥 जुआ के बोर्ड के पास से कुल 1,15,510/- (एक लाख पन्द्रह हजार पाँच सौ दस) रूपया किया गया बरामद गोला(रामगढ़)।  दिनांक 08 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि गोला थाना अन्तर्गत रजवार टोला में एक निर्माणाधीन मकान में जुआ चल रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ प्रमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोला थाना अन्तर्गत रजवार टोला, गोला पहुँचकर संजय रजवार के निर्माणाधीन मकान में छापामारी कर कुल 13 लोगों को पकड़ा गया एवं पकड़ाये व्यक्तियों के पास से एक खुला हुआ तास का पत्ती, ARISTO लिखा हुआ 12 बंडल तास, ARISTO लिखा हुआ 03 खाली डब्बा एवं जुआ के बोर्ड के पास ही रखा हुआ  कुल-1,15,510/- (एक लाख पन्द्रह हजार पाँच सौ दस) रूपया बरामद किया गया है। इस संबंध में गोला थाना कांड सं0- 124/2025, दिनांक 09/11/2025, धारा 11 बंगाल सार्वजनिक द्यूत (जुआ) अधिनियम, 1867 एवं 3(5) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार अभ...

कार्तिक पूर्णिमा पर रजरप्पा में बनारस की तर्ज पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Image
🔥कार्तिक पूर्णिमा पर रजरप्पा में बनारस की तर्ज पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़  रिपोर्ट:दानिश पटेल  रजरप्पा(रामगढ़) । कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति, रजरप्पा के तत्वावधान में भैरवी नदी तट पर आयोजित भव्य गंगा महाआरती सह भजन संध्या एवं भोग वितरण कार्यक्रम ने धार्मिक आस्था और भक्ति का अद्वितीय वातावरण बना दिया। आयोजन में श्रद्धा, संगीत, संस्कृति और अध्यात्म का ऐसा संगम देखने को मिला जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बनारस के आचार्यों ने की भव्य गंगा महाआरती रजरप्पा में गंगा महाआरती   इस वर्ष की गंगा महाआरती को विशेष रूप से बनारस से आमंत्रित आचार्यों की टीम ने संपन्न कराया। आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार और दीपों की रौशनी से पूरा तट ऐसा आलोकित हो उठा कि उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रतीत हुआ मानो वे स्वयं बनारस के प्रसिद्ध घाटों पर उपस्थित हों। आरती के समय “हर हर गंगे” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा और हजारों श्रद्धालु माँ गंगा और माँ छिन्नमस्तिका के चरणों में दीपदान कर भावविभोर हो गए। भजन संध्या मे...

गोला में बिजली के पोल से केबल तार चोरी करने एवं खरीद-बिक्री करने वालों को पुलिस ने किया गिरफतार,भेजा जेल

Image
🔥गिरफ्तार किये गये 6 अभियुक्तों में 5 अभियुक्त गोला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।  गोला(रामगढ़) । पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ में शनिवार को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर 2025 के रात्रि करीब 12:20 बजे अजय कुमार  पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि गोला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुतरी में कुछ व्यक्तियों के द्वारा बिजली के पोल में लगे केबल के तार को काटकर इक्ट्ठा कर मारूती ओमनी वाहन में लोड कर खरीद-बिक्री हेतु रामगढ़ की ओर ले जाने की योजना बनाई जा रही थी, उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु परमेश्वर प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।  एसपी रामगढ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए   गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर विभिन्न मार्गों पर छापामारी किया गया, इसी क्रम में गोला थाना अन्तर्गत ग्राम-मुरपा झरियागढ़ा पूल के पास एक सिल्वर रंग का मारूती ओमनी वाहन जिसका रजि० सं०-JH07D-0662 जिसके आगे School Van लिखा हुआ को रोका गया। वाहन में ...