गोला थाना पुलिस ने छापेमारी कर जुआं खेल रहे 13 लोगों को पकड़ा,भेजा जेल

 🔥जुआ के बोर्ड के पास से कुल 1,15,510/- (एक लाख पन्द्रह हजार पाँच सौ दस) रूपया किया गया बरामद


गोला(रामगढ़)।  दिनांक 08 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि गोला थाना अन्तर्गत रजवार टोला में एक निर्माणाधीन मकान में जुआ चल रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ प्रमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोला थाना अन्तर्गत रजवार टोला, गोला पहुँचकर संजय रजवार के निर्माणाधीन मकान में छापामारी कर कुल 13 लोगों को पकड़ा गया एवं पकड़ाये व्यक्तियों के पास से एक खुला हुआ तास का पत्ती, ARISTO लिखा हुआ 12 बंडल तास, ARISTO लिखा हुआ 03 खाली डब्बा एवं जुआ के बोर्ड के पास ही रखा हुआ  कुल-1,15,510/- (एक लाख पन्द्रह हजार पाँच सौ दस) रूपया बरामद किया गया है। इस संबंध में गोला थाना कांड सं0- 124/2025, दिनांक 09/11/2025, धारा 11 बंगाल सार्वजनिक द्यूत (जुआ) अधिनियम, 1867 एवं 3(5) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता गोला चौक बाजार के विक्की चन्द्र पोद्दार  पिता मिशन चन्द्र पोद्दार, राजेश चन्द्र पोद्दार पिता उत्तम पोद्दार, आकाश चन्द्र पिता छेदी चन्द्र पोद्दार,मुकुल चन्द्र पोद्दार पिता सुखदेव पोद्दार, गोला रजवार टोला के अनिल कुमार साव पिता नागो साव,संजय रजवार पिता स्व० निर्मल रजवार, पाठक टोला गोला के बिट्टु पोद्दार पिता झमन पोद्दार, कालिनाथ चौक गोला के विश्वजीत चन्द्र पोद्दार पिता शष्टी साव, स्टेशन रोड़ के अमर पोद्दार पिता सुजीत चन्द्र पोद्दार,संजय कुमार पिता सुरेश प्रसाद,  कमता बरवा टांडा के दुबराज महतो पिता सचिदानन्द महतो, मुकेश कुमार दांगी पिता उमेश महतो, कमता के सुजीत कुमार पिता बाल्मीकि साव ये सभी गिरफ्तार अभियुक्त गोला थाना के ही रहने वाले हैं।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त



छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी कर्मी का नाम

बरामद सामग्री
परमेश्वर प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, अभिषेक कुमार थाना प्रभारी गोला, अमित कुमार गोला थाना, बहादुर महतो गोला थाना, तहसीन अहमद गोला थाना, पैंथर मोबाईल दस्ता एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली