गोला के बड़की कोईया और हरना में हुए सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास का सांसद प्रतिनिधि ने जताया विरोध
🔥मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के शिलान्यास में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा लोकतांत्रिक मर्यादा के विरुद्ध: राजीव जायसवाल
🔥शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक के अलावे किसी अन्य जनप्रतिनिधि को नहीं किया गया था आमंत्रित
🔥शिलापट्ट में सिर्फ विधायक का नाम है अंकित, अन्य जनप्रतिनिधियों को किया गया दरकिनार
रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़)। गोला स्थित द्वारिका पैलेस में रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।
![]() |
| फोटो- प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल व अन्य |
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि एवं रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रामगढ़ जिले में हाल ही में हुए शिलान्यास समारोह में सांसद एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित न किया जाना अत्यंत खेदजनक एवं लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है। उन्होंने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर 2025 को ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल रामगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गोला प्रखंड के बरियातू पंचायत स्थित बड़की कोइया दोबाट से भेड़ नदी पुल तक पथ निर्माण तथा बरलंगा के लुकैयाटांड़ से हरना तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह कार्यक्रम केवल स्थानीय विधायक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जबकि क्षेत्र के सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों को न तो कोई सूचना दी गई और न ही आमंत्रण भेजा गया। आगे राजीव जायसवाल ने कहा यह कार्य न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया का उल्लंघन है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं और जनप्रतिनिधियों के सम्मान के खिलाफ है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना राज्य सरकार की प्रमुख विकास योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण है। परंतु इस योजना का शिलान्यास केवल एक प्रतिनिधि की मौजूदगी में करना और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को न बुलाना लोकतंत्र की आत्मा को ठेस पहुंचाने जैसा है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी योजना के सफल क्रियान्वयन में केंद्र और राज्य सरकार दोनों की भूमिका होती है, इसलिए किसी भी परियोजना को व्यक्तिगत उपलब्धि के रूप में प्रस्तुत करना अनुचित है। सरकार का हर विकास कार्य जनता का है, किसी एक व्यक्ति का नहीं। इसका श्रेय जनता और उनके जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयासों को मिलना चाहिए, न कि केवल किसी एक नाम को, राजीव जायसवाल ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कराई जाए और ऐसे कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों।
उन्होंने कहा कि शिलान्यास पट्टिका पर केवल विधायक का नाम अंकित किया जाना अत्यंत निंदनीय है। यह न केवल सरकारी प्रक्रिया का अपमान है, बल्कि जनप्रतिनिधि संस्थाओं की गरिमा के साथ भी खिलवाड़ है। लोकतंत्र में सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान समान रूप से होना चाहिए, अंत में उन्होंने कहा हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं और उसकी मर्यादा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे लोकहितकारी कार्यक्रमों को किसी व्यक्ति विशेष की शोभा का माध्यम न बनाकर, जनता के हित में सामूहिक प्रयास का प्रतीक बनाना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से गोला मंडल सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा, गोला मंडल महामंत्री जितेंद्र साव, रवि हाज़रा, किसान मोर्चा अध्यक्ष ललन कुशवाहा, उत्तम कुशवाहा, सूरज वर्मा, सुकेन्द्र साव सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
शिलापट्ट में केवल विधायक का नाम अंकित

Comments
Post a Comment