गोला प्रखंड के सोसो कलां गांव के विवादित जुलूस मार्ग के मामले को प्रशासन ने दोनों समुदाय की मौजूदगी में सुलझाया

🔥दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारगी के साथ सभी पर्व त्योहार मनाने पर सहमति जताई।


गोला(रामगढ़)। रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के सोसोकलां गांव में बीते वर्ष मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए जुलूस के मार्ग विवाद को स्थायी तौर पर सुलझा लिया गया है। इस मामले को लेकर सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बैठक सोमवार को पंचायत सचिवालय सोसो कलां में अंचल अधिकारी गोला सीताराम महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

पंचायत सचिवालय में बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि 
संचालन गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से गोला मध्य के जिप सदस्य जलेश्वर महतो, सोसो कलां पंचायत मुखिया लईक आलम, पंचायत समिति सदस्य अमीरुन निशा, सोसो कलां पंचायत के पूर्व मुखिया बजरंग कुमार महथा सहित दोनों समुदाय के अध्यक्ष सचिव व बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल थे। यह बैठक लगभग छह घंटों तक चली इस बैठक में प्रशासन की पहल पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों ने सौहार्दपूर्ण रवैया अपनाया। बैठक के दौरान तय हुआ कि दोनों पक्ष अपने अपने पर्व त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाएंगे और एक दूसरे के साथ प्रेम भाव से रहेंगे। दोनों समुदाय से रायशुमारी के बाद विवादित मार्ग पर मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन जुलूस व बारह रवीउल अव्वल का जुलूस नहीं ले जाने का फैसला लिया गया। बाकी धार्मिक आयोजनों का जुलूस पहले से तय रास्ते पर पूर्व की तरह निकाला जाएगा। इसमें दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसी सहमति भाईचारगी के साथ सभी पर्व त्योहार मनाने पर सहमति जताई। इसके बाद तय फैसले पर लिखित रुप में समझौता हुआ। इसके बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर गिले शिकवे दूर किए।


दोनों समुदाय के लोगों की बात सुनते सीओ

मौके पर अनमोल कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार दास, सचिव विजय महतो, सदर गुलाम सरवर, सेंक्रेट्री तनवीर आलम, उलफत हुसैन, एनुल होदा,अनील सिन्हा, पंचम दास निरंकारी,साकीर अंसारी, गौरी शंकर महतो, अवैस अंसारी ,राजकिशोर ठाकुर, अदरुद्दीन अहमद, स्नेहलता चौधरी, मुजीबुर्रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली