गोला प्रखंड के सोसो कलां गांव के विवादित जुलूस मार्ग के मामले को प्रशासन ने दोनों समुदाय की मौजूदगी में सुलझाया
🔥दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारगी के साथ सभी पर्व त्योहार मनाने पर सहमति जताई।
गोला(रामगढ़)। रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के सोसोकलां गांव में बीते वर्ष मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए जुलूस के मार्ग विवाद को स्थायी तौर पर सुलझा लिया गया है। इस मामले को लेकर सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बैठक सोमवार को पंचायत सचिवालय सोसो कलां में अंचल अधिकारी गोला सीताराम महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
![]() |
| पंचायत सचिवालय में बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि |
![]() |
| दोनों समुदाय के लोगों की बात सुनते सीओ |
मौके पर अनमोल कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार दास, सचिव विजय महतो, सदर गुलाम सरवर, सेंक्रेट्री तनवीर आलम, उलफत हुसैन, एनुल होदा,अनील सिन्हा, पंचम दास निरंकारी,साकीर अंसारी, गौरी शंकर महतो, अवैस अंसारी ,राजकिशोर ठाकुर, अदरुद्दीन अहमद, स्नेहलता चौधरी, मुजीबुर्रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Comments
Post a Comment