Posts

गोला प्रखंड के सोसो कलां गांव के विवादित जुलूस मार्ग के मामले को प्रशासन ने दोनों समुदाय की मौजूदगी में सुलझाया

Image
🔥 दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारगी के साथ सभी पर्व त्योहार मनाने पर सहमति जताई। गोला(रामगढ़)। रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के सोसोकलां गांव में बीते वर्ष मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए जुलूस के मार्ग विवाद को स्थायी तौर पर सुलझा लिया गया है। इस मामले को लेकर सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बैठक सोमवार को पंचायत सचिवालय सोसो कलां में अंचल अधिकारी गोला सीताराम महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  पंचायत सचिवालय में बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि  संचालन गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से गोला मध्य के जिप सदस्य जलेश्वर महतो, सोसो कलां पंचायत मुखिया लईक आलम, पंचायत समिति सदस्य अमीरुन निशा, सोसो कलां पंचायत के पूर्व मुखिया बजरंग कुमार महथा सहित दोनों समुदाय के अध्यक्ष सचिव व बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल थे। यह बैठक लगभग छह घंटों तक चली इस बैठक में प्रशासन की पहल पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों ने सौहार्दपूर्ण रवैया अपनाया। बैठक के दौरान...

गोला के बड़की कोईया और हरना में हुए सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास का सांसद प्रतिनिधि ने जताया विरोध

Image
🔥 मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के शिलान्यास में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा लोकतांत्रिक मर्यादा के विरुद्ध: राजीव जायसवाल 🔥 शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक के अलावे किसी अन्य जनप्रतिनिधि को नहीं किया गया था आमंत्रित  🔥 शिलापट्ट में सिर्फ विधायक का नाम है अंकित, अन्य जनप्रतिनिधियों को किया गया दरकिनार  रिपोर्ट:दानिश पटेल   गोला(रामगढ़) । गोला स्थित द्वारिका पैलेस में रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। फोटो- प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल व अन्य   प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि एवं रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रामगढ़ जिले में हाल ही में हुए शिलान्यास समारोह में सांसद एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित न किया जाना अत्यंत खेदजनक एवं लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है। उन्होंने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर 2025 को ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल रामगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अ...

गोला थाना पुलिस ने छापेमारी कर जुआं खेल रहे 13 लोगों को पकड़ा,भेजा जेल

Image
 🔥 जुआ के बोर्ड के पास से कुल 1,15,510/- (एक लाख पन्द्रह हजार पाँच सौ दस) रूपया किया गया बरामद गोला(रामगढ़)।  दिनांक 08 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि गोला थाना अन्तर्गत रजवार टोला में एक निर्माणाधीन मकान में जुआ चल रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ प्रमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोला थाना अन्तर्गत रजवार टोला, गोला पहुँचकर संजय रजवार के निर्माणाधीन मकान में छापामारी कर कुल 13 लोगों को पकड़ा गया एवं पकड़ाये व्यक्तियों के पास से एक खुला हुआ तास का पत्ती, ARISTO लिखा हुआ 12 बंडल तास, ARISTO लिखा हुआ 03 खाली डब्बा एवं जुआ के बोर्ड के पास ही रखा हुआ  कुल-1,15,510/- (एक लाख पन्द्रह हजार पाँच सौ दस) रूपया बरामद किया गया है। इस संबंध में गोला थाना कांड सं0- 124/2025, दिनांक 09/11/2025, धारा 11 बंगाल सार्वजनिक द्यूत (जुआ) अधिनियम, 1867 एवं 3(5) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार अभ...

कार्तिक पूर्णिमा पर रजरप्पा में बनारस की तर्ज पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Image
🔥कार्तिक पूर्णिमा पर रजरप्पा में बनारस की तर्ज पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़  रिपोर्ट:दानिश पटेल  रजरप्पा(रामगढ़) । कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति, रजरप्पा के तत्वावधान में भैरवी नदी तट पर आयोजित भव्य गंगा महाआरती सह भजन संध्या एवं भोग वितरण कार्यक्रम ने धार्मिक आस्था और भक्ति का अद्वितीय वातावरण बना दिया। आयोजन में श्रद्धा, संगीत, संस्कृति और अध्यात्म का ऐसा संगम देखने को मिला जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बनारस के आचार्यों ने की भव्य गंगा महाआरती रजरप्पा में गंगा महाआरती   इस वर्ष की गंगा महाआरती को विशेष रूप से बनारस से आमंत्रित आचार्यों की टीम ने संपन्न कराया। आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार और दीपों की रौशनी से पूरा तट ऐसा आलोकित हो उठा कि उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रतीत हुआ मानो वे स्वयं बनारस के प्रसिद्ध घाटों पर उपस्थित हों। आरती के समय “हर हर गंगे” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा और हजारों श्रद्धालु माँ गंगा और माँ छिन्नमस्तिका के चरणों में दीपदान कर भावविभोर हो गए। भजन संध्या मे...

गोला में बिजली के पोल से केबल तार चोरी करने एवं खरीद-बिक्री करने वालों को पुलिस ने किया गिरफतार,भेजा जेल

Image
🔥गिरफ्तार किये गये 6 अभियुक्तों में 5 अभियुक्त गोला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।  गोला(रामगढ़) । पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ में शनिवार को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर 2025 के रात्रि करीब 12:20 बजे अजय कुमार  पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि गोला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुतरी में कुछ व्यक्तियों के द्वारा बिजली के पोल में लगे केबल के तार को काटकर इक्ट्ठा कर मारूती ओमनी वाहन में लोड कर खरीद-बिक्री हेतु रामगढ़ की ओर ले जाने की योजना बनाई जा रही थी, उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु परमेश्वर प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।  एसपी रामगढ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए   गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर विभिन्न मार्गों पर छापामारी किया गया, इसी क्रम में गोला थाना अन्तर्गत ग्राम-मुरपा झरियागढ़ा पूल के पास एक सिल्वर रंग का मारूती ओमनी वाहन जिसका रजि० सं०-JH07D-0662 जिसके आगे School Van लिखा हुआ को रोका गया। वाहन में ...

रामगढ़ जिले के गोला थाना में नई पहल की शुरुआत,थाना आने वाले लोगों का अतिथि की तरह होगा आदर सत्कार

Image
🔥 गोला थाना आने वाले लोगों को चाय,काॅफी और शुद्ध पेयजल देकर किया जाएगा स्वागत 🔥 एसडीपीओ ने चाय,काॅफी बनाने वाली मशीन और शुद्ध पेयजल का किया उद्घाटन रिपोर्ट:दानिश पटेल   गोला(रामगढ़)। पुलिस महानिरीक्षक बोकारो सुनील भास्कर एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को रामगढ़ जिले के गोला थाना में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने को लेकर नई पहल की शुरुआत की गयी। गोला थाना आने वाले आगंतुकों के आदर सत्कार के लिए नई पहल की शुरुआत करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ प्रमेश्वर प्रसाद एवं पुलिस निरीक्षक गोला पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से चाय ,काॅफी बनाने और गर्म पानी करने वाली इलेक्ट्रिक मशीन एवं शुद्ध पेयजल का विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। फोटो - मशीन का उद्घाटन करते एसडीपीओ व अन्य   सामुदायिक पुलिसिंग को मिलेगा बढ़ावा: एसडीपीओ   इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमेश्वर प्रसाद ने कहा कि थाना आनेवाले आगंतुकों के लिए इस पहल की शुरुआत की गयी है। थाना पहुंचने पर आगंतुकों को सबसे पहले बैठने के लिए कुर्सी और चाय ,काॅफी एवं शुद्ध पेयजल देकर अतिथि की ...

गोला अंचल कार्यालय के दिवंगत भूतपूर्व राजस्व उप निरीक्षक की आश्रिता को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Image
🔥दिवंगत भूतपूर्व राजस्व उप निरीक्षक की आश्रिता को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र रामगढ़ । अंचल कार्यालय गोला के भूतपूर्व राजस्व उप निरीक्षक दिवंगत सुमित सागर तिर्की का सेवा काल में मृत्यु हो जाने के उपरांत शुक्रवार को उपायुक्त, रामगढ़  फैज अक अहमद मुमताज ने अपने कार्यालय कक्ष में आश्रिता पत्नी कुमुद टोपनो को अनुकंपा के आधार पर समूह 'ग' अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा। मौके पर आश्रिता ने तीव्र गति से कार्य करते हुए नियुक्ति प्रदान करने के लिए उपायुक्त एवं जिला प्रशासन, रामगढ़ को धन्यवाद दिया। इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, स्थापना उपसमाहर्ता रीना कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे। आश्रिता को उपायुक्त नियुक्ति पत्र सौंपते हुए