हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्गों के सम्मान में शुरू किया सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान
180 तीर्थ यात्रियों को तीर्थ स्थल वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज (संगम) और विंध्याचल के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रवाना किया गया नृसिंह बाबा के दरबार से शुरू हुआ यह यात्रा, भाजपा संगठन महामंत्री सहित कई सांसद ने तीर्थ यात्रियों का पाँव पखार कर यात्रा के लिए किया रवाना पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायतों के बुजुर्गो को बारी बारी से चारों तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जायेगा। रिपोर्ट:दानिश पटेल हजारीबाग । हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा विकास और सेवा के साथ संस्कार को महत्व देते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्गों के तीर्थ यात्रा के सपने को साकार करने के लिए "सांसद तीर्थ दर्शन" महा अभियान की विधिवत शुरुआत रविवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत खपरियावाँ स्थित भगवान नृसिंह के दरबार से किया। इस दौरान बीजेपी झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, चतरा सांसद कालीचरण सिंह सहित कई विधायकों और पूर्व विधायकों की उपस्थिति में इस क्षेत्र के दो पंचायत के तीन गांवों के रहने...