यौन शौषण के आरोपी आफताब की मौत पर कांग्रेस की जांच समिति पहुंचा रामगढ़
एक भी निर्दोष और एक भी बेकसूर को कानून की सजा नहीं होनी चाहिए: राजेश कच्छप जांच दल के सदस्य घटना की विस्तृत जानकारी लेकर प्रदेश कांग्रेस कमटी सौंपेंगे जांच समिति के सदस्य मृतक के परिजनों और पीड़िता से मिले रामगढ़ ।झारखंड के रामगढ़ जिला का आदिवासी महिला से यौन शौषण करने के आरोपी आफताब अंसारी की मौत इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। झारखंड में सता पक्ष और विपक्षी नेताओं का पारा बढ़ा हुआ है। आरोप प्रत्यारोप जारी है। आफताब अंसारी की मौत बाद इस कांड को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के द्वारा घटना की विस्तृत जांच के लिए गठित तीन सदस्य मंगलवार को रामगढ़ पहुंचे। जांच दल में शामिल सदस्य राजेश कच्छप उपनेता, कांग्रेस विधायक दल ।प्रदीप तुलस्यान उपाध्यक्ष सह-पार्यवेक्षक रामगढ़, प्रदेश कांग्रेस कमिटी। डॉ. राजेश गुप्ता छोटू महासचिव, प्रदेश कांग्रेस कमिटी रामगढ़ पहुंचे और जांच दल के सदस्य रामगढ़ विधायक ममता देवी के नेतृत्व में सबसे पहले लारी गांव पहुंचा।यहां आफताब अंसारी के घर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद कांग्रेस ...