Posts

Showing posts from July, 2025

यौन शौषण के आरोपी आफताब की मौत पर कांग्रेस की जांच समिति पहुंचा रामगढ़

Image
एक भी निर्दोष और एक भी बेकसूर को कानून की सजा नहीं होनी चाहिए: राजेश कच्छप  जांच दल के सदस्य घटना की विस्तृत जानकारी लेकर प्रदेश कांग्रेस कमटी सौंपेंगे  जांच समिति के सदस्य मृतक के परिजनों और पीड़िता से मिले  रामगढ़ ।झारखंड के रामगढ़ जिला का आदिवासी महिला से यौन शौषण करने के आरोपी आफताब अंसारी की मौत इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। झारखंड में सता पक्ष और विपक्षी नेताओं का पारा बढ़ा हुआ है। आरोप प्रत्यारोप जारी है।  आफताब अंसारी की मौत बाद इस कांड को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के द्वारा घटना की विस्तृत जांच के लिए गठित तीन सदस्य मंगलवार को रामगढ़ पहुंचे‌। जांच दल में शामिल सदस्य राजेश कच्छप   उपनेता, कांग्रेस विधायक दल ।प्रदीप तुलस्यान उपाध्यक्ष सह-पार्यवेक्षक रामगढ़, प्रदेश कांग्रेस कमिटी। डॉ. राजेश गुप्ता छोटू महासचिव, प्रदेश कांग्रेस कमिटी  रामगढ़ पहुंचे और जांच दल के सदस्य रामगढ़ विधायक ममता देवी के नेतृत्व में सबसे पहले लारी गांव पहुंचा।यहां आफताब अंसारी के घर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद कांग्रेस ...

गोला में सब्ज़ी उत्पादन प्रणाली का सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, किसानों को मिला लाभ

Image
  अनुसूचित जनजातीय के किसानों ने कृषि विषेशज्ञों से सीखा उन्नत तकनीकी के गुर गोला(रामगढ़) । प्रखंड सभागार में शुक्रवार को  कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़,भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूर्वी अनुसंधान परिषद पटना ,जिला प्रशासन गोला  एवं भारतीय सब्ज़ी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के तकनीकी सहयोग से सब्ज़ी उत्पादन प्रणाली का सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक सब्जी उत्पादक किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, उन्नत बीज किस्मों, कीट एवं रोग प्रबंधन,पोषण वाटिका की स्थापना, जैविक खेती, फसल विविधीकरण, मूल्यवर्धन एवं विपणन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अबानी कुमार सिंह प्रधान फार्मिंग सिस्टम्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर हिल एंड प्लेटू रीजन ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि टिकाऊ कृषि प्रणाली में सब्ज़ी उत्पादन की महत्वपूर्ण भूमिका है।विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सुधा वर्मा  ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कृषक हित में चल रही सब्ज़ी मिशन जैसी योज...

पीवीयूएनएल पावर प्लांट चालू करने को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

Image
  रामगढ़ :रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड में पीवीयूएनएल पावर प्लांट चालू करने को लेकर रसदा, बलकुदरा, जयनगर एवं गेगदा ग्राम के निवासियों की उपस्थिति में शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र रोशन लाल चौधरी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा पतरातू प्रखंड में पीवीवीएनएल पावर प्लांट चालू करने को लेकर आ रही समस्याओं से सभी को अवगत कराया गया। इस दौरान सर्वे, भूअर्जन, नौकरी, ठेकेदारी कार्य, फसल क्षति, विस्थापित पहचान पत्र, सहकारी समिति निर्माण, फाइनेंसियल लिटरेसी, ग्रीवांस सेल निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर पीवीयूएनएल के अधिकारियों, माननीय विधायक एवं संबंधित ग्राम के निवासियों के साथ चर्चा की गई। मौके पर ग्राम के निवासियों द्वारा अपने पक्ष को सभी के समक्ष रखा गया। जिस पर उपायुक्त एवं पीवीयूएनएल के अधिकारियों द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी। बैठक के दौरान विधायक रोशन लाल चौधरी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं व अन्य बातों को सुना ...

रंगदारी एवं जान से मारने की धमकी देने वाले चार अपराधकर्मी गिरफ्तार

Image
जुबली कॉलेज के निर्माण कार्य रोकने एवं ठेकेदार तथा मुंशी को गोली मारने की दी गई थी धमकी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीसी करते पुलिस अधीक्षक रामगढ़ ।दिनांक 9 जुलाई 2025 एवं 12 जुलाई 2025 को जुबली कॉलेज, भुरकुण्डा में बन रहे भवन कार्य में लगे हुए ठेकेदार एवं मुंशी को अज्ञात अपराधकर्मियो द्वारा गोली मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में पतरातु (भुरकुण्डा) थाना कांड सं0-182/25, दिनांक-18जुलाई2025, धारा-308 (5)/351(2)/61(2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री अजय कुमार (भा०पु०से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा कांड के त्वरित उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु गौरव गोस्वामी, (भा०पु० से०) सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। दिनांक-19 जुलाई 2025 को 01:00 बजे पूर्वाहन में पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जुबली कॉलेज भुरकुण्डा में बन रहे भवन कार्य में लगे मुंशी को गोली मारने की धमकी देकर कार्य रोकवाने वाले अपराधकर्मी पुनः संगठित होकर जुबली कॉलेज, भुरकुण्डा में चल रहे भवन निर...

देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

Image
दूसरा व्यक्ति जंगल-झाड़ी का लाभ उठाकर नाला पार कर भागने में रहा सफल रामगढ़ ।शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़, अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत राँची रोड़ रेलवे स्टेशन के आस-पास दो अपराधकर्मी हथियार के साथ एक काले रंग की अपाची मोटर साईकिल पर सवार होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घुम रहे हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा राँची रोड रेलवे स्टेशन के आस-पास अलग-अलग टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम को देखकर एक काला रंग का अपाची मोटर साईकिल चालक जो काला रंग का हेलमेट पहने हुए था तथा पीछे बैठा व्यक्ति बिना हेलमेट के था यह मोटर साईकिल घुमा कर तेजी से इफिको गेट के तरफ भागने लगा। उक्त मोटरसाईकिल को संदेह के आधार पर पुलिस बल के द्वारा पीछा किया गया तथा जोर-जोर से चिल्लाते हुए रूकने के लिए बोला गया, परंतु मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति काफी तेजी से मोटर साईकिल को भगाने लगा तथा इफिको गेट के समीप मोड़ पर अनियंत्रित होकर दोनों व्यक...

चितरपुर:मारंगमरचा में सड़क दुर्घटना में गोला प्रखंड के हेमतपुर गांव के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Image
चितरपुर(रामगढ़): रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग के चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा के समीप बुधवार शाम को सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये है।बताया जाता है कि गोला थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव निवासी दो चचेरे भाई विजय महथा उम्र 35 वर्ष लगभग पिता स्व रोहित महथा और तारकेश्वर महथा उर्फ महेंद्र उम्र 37 वर्ष लगभग पिता-फागू महथा रामगढ़ से अपना घर लौट रहे थे।  इस बीच रजरप्पा थाना क्षेत्र के मारंमरचा के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार नं० जेएच01एफएन 8966 से बाइक नं०जेएच24के4311 सवार दोनों लोगों की सीधी टक्कर हो गयी।जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। बाइक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं कार का भी अगले पहिया का एक साइड क्षतिग्रस्त हो गया है।घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना के एएसआई उदय यादव सदलबल पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से घायल को सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अभी दोनों बाइक सवार खतरे से बाहर है। दोनों व्यक्ति शादी शुदा है।

कभी गरीबी,सामाजिक अपमान और अस्थिर आय के बीच उलझा हुआ था मुन्नी देवी की जीवन,संघर्ष से सफलता तक की प्रेरणादायक कहानी पढ़ें।

Image
एक ऐसी महिला, जिन्होंने अपनी परिस्थितियों को हराकर न केवल अपनी पहचान बनाई, बल्कि अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई। रिपोर्ट:दानिश पटेल रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के हुप्पू पंचायत स्थित तोयर गाँव की रहने वाली मुन्नी देवी एक साधारण आदिवासी (Scheduled Tribe) महिला हैं। उनका जीवन कभी गरीबी, सामाजिक अपमान और अस्थिर आय के बीच उलझा हुआ था। लेकिन आज वे गाँव में प्रेरणा की मिसाल बन चुकी हैं- एक ऐसी महिला, जिन्होंने अपनी परिस्थितियों को हराकर न केवल अपनी पहचान बनाई, बल्कि अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई। फोटो: मुन्नी देवी संघर्ष भरा प्रारंभः एक मजबूरी से भरा जीवन मुन्नी देवी का पारिवारिक जीवन अत्यंत संघर्षपूर्ण था। उनके परिवार में उनके पति मंशु करमाली एवं चार बच्चे है जिसमे दो बेटे और दो बेटियां है। उनके पती का रोजगार अनियमित था और आमदनी भी बहुत कम था। ऐसे में पूरे परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो गया था। बच्चों की पढ़ाई, भोजन, कपड़े, स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों को पूरा करना एक चुनौती से कम नहीं था। आर्थिक तंगी से परेशान होकर मुन्नी देवी ने घर की आमदन...

गोला प्रखंड क्षेत्र में त्याग और बलिदान का त्योहार मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण,सादगी और भाईचारगी के साथ मनाया गया

Image
 गोला(रामगढ़) । गोला प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के मुस्लिम बहुल गांवों में रविवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मातमी पर्व मुहर्रम शांति, भाईचारे व सदगी के साथ संपन्न हो गया। गोला, मगनुपर, सोसोकलां, पुरबडीह, चाड़ी, बंदा, कुसुमडीह, बरियातु, साड़म, संग्रामपुर, बेटुलकलां, हुप्पू, जांगी आदि गांवों में ताजिया व अलम के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ देखी गई। इस दौरान युवाओं ने लाठी, भाला, फरसा व अन्य परंपरागत हाथियारों से हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया। जिसका हजारों लोगों ने आनन्द उठाया। इधर अष्टमी, नवमी व दसवीं का जुलूस निर्धारित मार्गों से होकर गुजरते हुए इमामबाड़ा पहुंचा। जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी डंडा से करतब दिखाया। अंत में मातमी जुलूस कर्बला पहुंचा, जहां लोगों ने फातिहा पढ़ी और मुल्क की तरक्की, खुशहाली की दुआ मांगी। विधायक ममता देवी कई मेला स्थल पर पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गई थी। सुरक्षा व विधि व्यवस्था में इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक...

गोला में गैस लदा ट्रक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल में ही हुई दर्दनाक मौत

Image
🔥  मृतक युवक कौशल कुमार अपने घर का एक लौता पुत्र था। 🔥मृतक गोला थाना क्षेत्र के नकटीगढ़ा स्थित गोला नर्सिंग होम में कार्य करता था। रिपोर्ट:दानिश पटेल  गोला(रामगढ़) गोला थाना क्षेत्र के रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग के दामोदर वैली कॉर्पोरेशन लिमिटेड डीवीसी चौक के समीप शुक्रवार शाम को हुई एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई‌।मृतक युवक पहचान हजारीबाग जिले के डाडी प्रखंड के डाडी होसिर (गिद्दी)गांव निवासी कौशल कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष पिता अमरलाल महतो के रुप में हुई है।मृतक गोला थाना के निकट नकटीगढ़ा स्थित गोला नर्सिंग होम में काम करता था और मोबाइल बनाने की बात कह कर अस्पताल से निकला था।इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही गैस लदा ट्रक वाहन ने उसे रौंद दिया।घटना में ट्रक का चक्का उसके माथे को बुरी तरह से कुचल दिया।जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।नर्सिंग होम के संचालक कमलेश कुमार महतो ने बताया कि मृतक एक माह पूर्व ही उसके यहां काम करने आया था।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव और ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले आई है।पुलिस ने शव को पोस...

गोला सीएचसी की डाॅक्टर के द्वारा पियुष चौधरी पर लगाए गए आरोपो को लेकर,आजसू पार्टी के युवा नेता सह समाजसेवी पीयूष चौधरी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

Image
 ◆ मेरे उपर की गई प्राथमिकी राजनीति से प्रेरित, सच के लिए करुंगा संघर्ष : पीयूष चौधरी गोला(रामगढ़ )। गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं पूर्व विधायक सुनीता चौधरी के पुत्र सह् आजसू पार्टी के युवा नेता पीयूष चौधरी ने बुधवार को गोला स्थित "द्वारिका पैलेस" के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।  प्रेस कॉन्फ्रेंस शामिल पियुष चौधरी व अन्य  इस अवसर पर उन्होंने प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से रुबरु होते हुए सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि गत दिनों लिपिया ग्राम की एक महिला को उसके पति प्रसव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला लेकर आते हैं।  इस दौरान गर्भवती महिला की बेचैनी बढ़ जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित महिला चिकित्सक द्वारा उसे सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया जाता है तथा परिजनों को कहा जाता है कि स्थिति काफी जटिल है तथा माता तथा बच्चे को परेशानी हो सकती है इसलिए एक घंटे के अन्दर अस्पताल पहुँचे। आनन फानन में गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लगभग 250 मीटर की दूरी पर एक निजी नर्सिंग होम लेकर जाते। पियूष चौधरी ने आगे बताय...

माँ छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज की व्याख्याता बिनीता सिन्हा की 5वीं पुण्यतिथि मनाई गई

Image
◆दिवंगत बिनीता सिन्हा काफी मृदुभाषी, मिलनसार एवं व्यवहारिक शिक्षित महिला थी : सुजीत सिन्हा गोला(रामगढ़)।बुधवार को माँ छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज गोला की पूर्व व्याख्याता(इतिहास) बिनीता सिन्हा की 5वीं पुण्यतिथि सादगीपूर्ण तरीकें से मनाई गई। इस अवसर पर दिवंगत बिनीता के तस्वीर पर उनके पति सह् माँ छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज के सचिव सुजीत सिन्हा ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत बिनीता सिन्हा के बारे में कहा कि वो काफी मृदुभाषी, मिलनसार एवं व्यवहारिक शिक्षित महिला थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने शैक्षणिक काल में छात्र/छात्राओं सें काफी घुलमिलकर दोस्ताना तरीक़े से पेश आती थी इसलिए उनकी कमी सबको काफी खलती है। इस मौके पर उनको श्रद्धांजलि देने वालों में आशीष कुमार मिश्रा, मनोज कुमार झा, भोला कुमार महथा, अशोक कुमार, शिवशंकर तिवारी, संजीव कुमार सिन्हा, महरु रजवार, दिलीप रजवार शामिल थे। साथ ही उनके निवास स्थान में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई उनमें अलख कुमार सिन्हा, सौरभ सिन्हा, स्नेहा सिन्हा(अधिवक्ता), प्रदीप चन्द्र लाला, पुष्पा लाला, रेणु मिश्रा, अनमोल मिश्रा सहित कई अन...

मगनपुर गांव के युवक के साथ फरार महिला ने बेटी के साथ में गोला थाना में किया आत्मसमर्पण

Image
पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के बाद युवक फिरोज अंसारी को न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है  गोला(रामगढ़)।गोला प्रखंड क्षेत्र के मगनपुर गांव की एक आदिवासी महिला अपने नन्ही बेटी को लेकर कुछ दिनों पूर्व गांव के ही मुस्लिम समुदाय के युवक फिरोज अंसारी पिता लाल मोहम्मद अंसारी के साथ फरार हो गई थी,जिसको लेकर महिला के पति दिपक मुंडा ने पत्नी और बेटी का अपहरण का आरोप फिरोज अंसारी पर लगया था जिसको लेकर थाने में लिखित आवेदन भी दिया था। गोला थाना कांड संख्या 72/ 25 दर्ज किया गया।काफी दिनों बाद मंगलवार को महिला अपनी नन्ही बेटी और फिरोज अंसारी के साथ गोला थाना में आत्मसमर्पण किया। थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि वादी दीपक मुंडा ने फिरोज अंसारी पर किया ।वादी दीपक मुंडा गांव मगनपुर के लिखित आवेदन के आधार में गोला थाना कांड स० 72/25, दिनांक 18/06/2025 धारा 137(2)/351(2) / 352/3(5) BNS प्रा०अभी०मो फिरोज अंसारी पिता लाल मोहम्मद अंसारी गांव मगनपुर के विरुद्ध दिपक मुंडा की पत्नी और बेटी को अपहरण करने, धमकी देने तथा गाली गलौज करने के आरोप में प्रतिवेदित दिया था।अनुसंधान के क्रम में वादी की पत्नी व बे...