Posts

Showing posts from August, 2025

गोला के सुतरी पंचायत में जेएलकेएम का करम महोत्सव आज, डुमरी विधायक होंगे मुख्य अतिथि , तैयारी पूरी

Image
  गोला (रामगढ़ ) गोला के सुतरी पंचायत ब्राह्मण सगातु के भालगढ़ा मैदान में जेएलकेएम प्रखंड कमेटी द्वारा 29 अगस्त को आयोजित करम महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते केंद्रीय सचिव संतोष महतो व अन्य  तैयारी का जायजा लेने के बाद पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में क्षेत्र त्र के हजारों लोग शामिल होंगे। मुख्य अतिथि के द्वारा महोत्सव का विधिवत उदघाटन किया जायेगा। चौधरी ने कहा कि पार्टी का करमा महोत्सव ऐतिहासिक होगा। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूमर प्रतियोगिता, करम गीत, जावा गीत आदि आयोजित किया जायेगा। मौक़े पर केंद्रीय उपाध्यक्ष संतोष टुडुवार, प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक चक्रपाणि, देवेंद्र कुमार, मुख्तार अंसारी, कृष्ण कुमार, आनंद महतो, नरेंद्र कुमार, तुलेश्वर महतो, राजू हांसदा,रामध्धन कमल, रवि ठाकुर,बसंत कुमार, ब्रजेश करमाली, रमेश महतो, नरेन्द्र कुमार, रवि ठाकुर, मनोहर महथा, राजू हांसदा, सुकेश, देव चरण महतो, राम...

एक शाम स्व मुकेश के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन,रातभर झूमे लोग

Image
  मन को शांति और जीवन को ऊर्जा देता है संगीत : एसपी     रजरप्पा(रामगढ़)। रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित ऑफिसर्स क्लब में महान पार्श्व गायक मुकेश चंद माथुर के 49वीं पुण्यतिथि पर पवन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक शाम स्व मुकेश की नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रामगढ़ एसपी अजय कुमार व विशिष्ट अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, जिला एवं सत्र न्यायालय रामगढ़ के एपीपी श्रद्धा जया टोपनो, हजारीबाग के एपीपी मीनाक्षी, व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के एपीपी कुमुद रंजन, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, यूनियन नेता राजेंद्रनाथ चौधरी एवं ग्रुप के निदेशक पवन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं महान गायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि एसपी ने कहा कि संगीत जीवन की भागदौड़ और तनाव भरी दिनचर्या में सुकून देता है. सुर और ताल मन को शांति प्रदान करते हैं तथा समाज को जोड़ने का कार्य भी करते हैं. इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से लोगों को भर देते हैं. विशिष्ट अतिथि म...

एक सप्ताह बाद भी गोला ब्लाॅक के ग्राउंड फ्लोर के शौचालय की नहीं हुई सफाई,बदबू से परेशान

Image
🔥 सफाई कर्मी के बावजूद भी क्यों नहीं हो रहा है ग्राउंड फ्लोर के शोचालय की सफाई  🔥 बदबू के महक से कार्यालय आने वाले फरियादियों और कर्मचारी परेशान, बिमारी फैलने की आशंका  रिपोर्ट:दानिश पटेल  गोला(रामगढ़) । प्रखंड मुख्यालय गोला के ग्राउंड फ्लोर के शौचालय की गंदगी की शिकायत के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी शौचालय की सफाई नहीं हुई है। जिससे कार्यालय आने वाले लोग और कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी इस अव्यवस्था से काफी परेशान हैं। क्योंकि ग्राउंड फ्लोर के शौचालय की स्थिति बहुत ही गंदा है, शोचालय में जगह-जगह शौच करके छोड़ दिया गया हैं।शौचालय का बदबू पूरे परिसर में फैल गया है जिससे बिमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। शौचालय में गदगी सफाई कर्मी के बावजूद क्यों नहीं हो रहा है ग्राउंड फ्लोर के शोचालय की सफाई ? प्रखंड मुख्यालय गोला के अधिकारियों का डर नहीं है सफ़ाई कर्मी में इसलिए शिकायत के बाद भी सफाई कर्मी लापरवाह बना हुआ है। प्रखंड मुख्यालय के अधिकारियों को नहीं है साफ सफाई से कोई मतलब इसलिए साफ सफाई की नहीं करते हैं कोई चिंता। इस संबंध में पिछले सप्ताह प्रखंड विकास पदाधिक...

गोला के खाद-बीज दुकानों का कृषि पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

Image
खाद-बीज दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर होगी कार्रवाई:कृषि पदाधिकारी  * रिपोर्ट:दानिश पटेल *  गोला(रामगढ़) । गोला प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के कई खाद बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने रजरप्पा मोड़ से लेकर डीवीसी चौक और डभातू ,बरियातू आदि जगहों में स्थित अनुज्ञप्ति प्राप्त दुकानों में पहुंचकर रजिस्टर और स्टॉक की जांच की।साथ ही उन्होंने दुकानदारों को सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर ही किसानों को खाद,बीज और कीटनाशक दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।और कहा कि जिस दुकानदार के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिलेगी उसपर सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएगी। खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण करते कृषि पदाधिकारी   कृषि पदाधिकारी के निरीक्षण के बाद से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के किसानों से यह शिकायत मिल रही थी कि सरकार द्वारा निर्धारित यूरिया का रेट 266 रुपया है।लेकिन दुकानदारों द्वारा 450 से लेकर 500 रुपया की वसूली की जाती हैं।साथ ही रसीद भी नहीं दिया जाता है।

साइबर ठगी मामले में गोला के खोखा गांव की एक महिला गिरफ्तार,भेजा गया जेल

Image
अभियुक्ता के पास से कुल 9 बैंक पासबुक सहित अन्य सामग्री जब्त किया गया है। रिपोर्ट:दानिश पटेल  रामगढ । रामगढ साइबर थाना में 18 जुलाई को साइबर गिरोह द्वारा दो लाख चार हजार पांच सौ रूपया ठग लिए जाने के संबंध में साईबर थाना कांड संख्या 03/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पूछताछ के उपरांत कांड से संलिप्तता पाते हुए अभियुक्ता पूर्णिमा देवी पति टेकलाल महतो साकिन खोखा,पोस्ट तोयर, थाना गोला जिला रामगढ को 23 अगस्त को विधिवत्त साइबर अपराध थाना परिसर रामगढ में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के घर की तलाशी ली गई जिसमें साईबर फ्राॅड में प्रयोग किए गए 09 बैकों का पासबुक, एक स्पीड  पोस्ट रशीद जिसके माध्यम से साईबर गिरोह का एटीएम कार्ड भेजा गया था एवं एक सिम कार्ड का कवर बरामद किया गया।सभी सामग्रियों को विधिवत्त जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया। प्राथमिक जांच के क्रम में जब्त बैंक खातों का सत्यापन नेशनल साईबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से किया गया। जिसमें पुष्टि हुई की अभियुक्ता के नाम से संचालित अधिकांश खाते पर एक से अधिक साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज है। अग्रतर अनुसंधान...

रामगढ़ में हिन्दू जागरण मंच ने अखंड भारत स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन

Image
रामगढ़ ।शनिवार को रामगढ़ जिले में अखंड भारत स्मृति दिवस पर हिंदू जागरण मंच के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। संगोष्ठी में उपस्थित हुए प्रांत एवं जिले के पदाधिकारियों सहित सभी श्रोताओं के माथे पर तिलक लगाकर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर उपस्थित अतिथियों के परिचय के बाद भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंचस्थ्य जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी,डॉक्टर अपूर्वा,सिंधु झा,धनंजय प्रसाद,अमरनाथ सरकार एवं सैकड़ों श्रोताओं की उपस्थिति में हिंदू जागरण मंच के प्रांत के संयोजक विक्रम शर्मा ने अपने उद्धबोधन में कहा की लाहौर से करांची तक हमें तो अपना रांची नजर आता है,अखंड भारत सिर्फ एक सपना नहीं बल्कि हमारे नजरों में तैरता हुआ जीवंत ज्वाला है।और एक ना एक दिन अखंड भारत हम लेकर रहेंगे क्योंकि सिंधु से रावी तट सबकुछ हमारा है हमारे भारतभूमि का अभिन्न अंग है। देश के बंटवारे का दर्द हम कभी भी भूल नहीं सकते क्योंकि स्वतन्त्रता काल खंड में लाखों लोगों ने बिना वजह से अपने जान दंगों में गँव...

गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थिति बेहद चिंताजनक,छतों से टपक रहा पानी

Image
🔥महिला वार्ड के फर्श में छत से टपक टपक के भरा पानी, दुर्घटना की आशंका  🔥 वार्ड में पानी भरने के बाद भी मरीजों को सूखें जगह में नहीं किया गया है शिफ्ट  रिपोर्ट:दानिश पटेल   गोला(रामगढ़) । कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती मरीजों के लिए बारिश आफत बन चुकी है।बारिश के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत से जगह-जगह पानी टपकने लगा है।इससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस समस्या को लेकर अब तक स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। महिला वार्ड में भरा पानी अस्पताल की छत से पानी का रिसाव वार्ड के बाहर गली में भरा पानी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक प्रखंड गोला का एकमात्र सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भारी बारिश के कारण अस्पताल के छत से लगातार पानी का रिसाव होता है।इससे नीचे फर्श पर पानी जमा हो जाता है।इससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हो रही है।बारिश के कारण छत से नीचे पानी का रिसाव हो रहा है।इससे अस्पताल की बिल्डिंग व कार्यालय और गलिया...

गोला अंचल के नये अंचलाधिकारी सिताराम महतो ने पदभार संभाला

Image
🔥 निवर्तमान सीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने नये सीओ सिताराम महतो को पदभार सौंपा  🔥 सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाऊंगा:सीओ रिपोर्ट:दानिश पटेल   गोला(रामगढ़) । गोला अंचल कार्यालय में शनिवार को नये अंचलाधिकारी के तौर पर सिताराम महतो ने पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी ने उन्हें पदभार सौंपा। नये अंचलाधिकारी सिताराम महतो का स्थानांतरण कुंडहीत जिला जामताड़ा से गोला अंचल हुआ है। निवर्तमान अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी का स्थानांतरण गोला अंचल से तमाड़ जिला रांची में अंचलाधिकारी के रूप में हुआ है। पदभार ग्रहण के बाद दाईं ओर नये सीओ सिताराम महतो और बाईं ओर निवर्तमान सीओ समरेश प्रसाद भंडारी व अन्य कर्मी   प्रखंड सह अंचल के कर्मियों ने नये अंचलाधिकारी को बुके देकर,तथा शाॅल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं निवर्तमान अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी को भी बुके देकर,शाॅल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर विदाई दिया गया। निवर्तमान अंचलाधिकारी ने विदाई लेते हुए सभी कर्मियों का आभार व्यक्त किया एवं नये अंचलाधिकारी को शुभकामनाएं दी। नये अंचलाध...

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थि का रजरप्पा के दामोदर नदी में हेमंत सोरेन ने किया विसर्जित

Image
दिशोम गुरु प्रकृति का अंश बनकर समस्त झारखण्डियत की रक्षा करते रहेंगे: हेमंत सोरेन  दानिश पटेल  रजरप्पा(रामगढ़) । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री सह राज्यसभा सांसद दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियों का विसर्जन छिन्मस्तिका मंदिर रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में पारंपरिक रीति रिवाज की रस्म को पूरी करने के पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दामोदर नदी में अस्थियों का विसर्जित किया और दामोदर नदी में डुबकी लगाई।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा कि प्रकृति का प्यारा लाल, प्रकृती में समा गया। प्रकृति का अंश बनकर वह समस्त झारखण्डवासियों और झारखण्डियत की रक्षा करते रहेंगे, हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियां प्रवाहित करने के बाद हेमंत सोरेन  हेमंत सोरेन ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में किया पुजा-अर्चना  मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना करते सीएम हेमंत सोरेन  मंदिर परिसर में सीएम हेमंत सोरेन  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु के अस्थियों का विसर्जन करने के बाद मां छिन्मस्तिका मंदिर रजरप्पा में परिवार के सदस्यों के साथ मां छिन्मस्तिका क...

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हुए शामिल

Image
राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन को गले लगा कर ढांढस बंधाया  दिवंगत गुरूजी के चिता को तीनों नेताओं ने हाथ जोड़कर नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दानिश पटेल  नेमरा(रामगढ़) । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस पार्टी के नेता सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड स्थित पैतृक गांव नेमरा सड़क मार्ग से पहुंचकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए। मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने गुरुजी के चिता को हाथ जोड़कर नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना जताई और दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर से की। श्मशान घाट में गुरुजी के चिता को नमन करते हैं राहुल गांधी व अन्य  राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन को गले लगाकर ढांढस बंधाया  ...

एक युग का हुआ अंत:पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन,बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

Image
गुरुजी के अंतिम संस्कार में पैतृक गांव नेमरा में हजारों हजार लोगों का उमड़ा जनसैलाब लोगों ने नम आंखों और व्यथित मन से दिवंगत गुरुजी के पार्थिव शरीर को किया नमन,दी भावभीनी श्रद्धांजलि 🖋️दानिश पटेल  नेमरा(रामगढ़)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन होने के साथ झारखंड में एक युग का अवसान हो गया। रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड स्थित पैतृक गांव नेमरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पिता के पार्थिव शरीर को पारंपरिक रीति- रिवाज तथा रस्म के साथ मुखाग्नि दी। इस दौरान हर किसी की आंखें नम थी। इससे पहले रांची के मोरहाबादी स्थित आवास से दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नेमरा में अंतिम दर्शनार्थ रखा गया। यहां हजारों-हज़ार की संख्या में लोगों ने भावुक और नम आंखों से  गुरुजी को नमन कर अंतिम विदाई दी।  गुरुजी का अंतिम दर्शन और अंतिम जोहार के लिए उमड़ा जन सैलाब  श्मशान घाट में लोगों की उमड़ी भीड़  क्या आम और...

पैतृक गांव नेमरा में होगा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का राज्यकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार,तैयारी पूर्ण

Image
  दानिश पटेल  गोला(रामगढ़)। गोला के बरलंगा थाना क्षेत्र के नेमरा गांव निवासी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन गुरुजी का निधन सोमवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में हो गया है। नेमरा में स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री योगेंद्र प्रसाद और मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू   उनके निधन से गांव में शौक की लहर है। मंगलवार को गुरुजी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा में राज्यकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार गुरूजी का अंतिम संस्कार लगभग दोपहर 2 बजे किया जाएगा।अंतिम संस्कार और शौभायात्रा की तैयारियों की स्थल निरीक्षण करने पहुंचे राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और पेयजल एवं स्वच्छता एवं मध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जिला प्रशासन के साथ में नेमरा गांव का दौरा कर अंतिम संस्कार के तैयारियों की स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रामगढ़ जिला उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज और पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी और उप विकास सहित अन्य अधिकारी तैयारियों की स्थल निरीक्षण किया।...