Posts

Showing posts from September, 2025

गोला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मां बेटा समेत तीन की मौत,घर में पसरा मातम

Image
  गोला(रामगढ़) ।गोला प्रखंड क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मां बेटा और एक बच्चे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक  घटना मठवाटांड और एक घटना मगनपुर घटा। मठवाटांड में सोसो कलां गांव निवासी तेजनाथ महतो अपनी पत्नी सीमा कुमारी और दो बेटा तेजस कुमार 6 वर्ष व रक्षित राज को अपने  बाइक में बैठाकर घर से अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान मठवा टांड के समीप ट्रक संख्या यूपी 63 बीटी 3655 ने पीछे से बाइक को टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण तेजनाथ महतो वाहन से दूर जा गिरा। वही उसकी पत्नी सीमा कुमारी 32 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। वही उसका 2 वर्ष का मासूम बेटा रक्षित राज गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से  शव को  अपने कब्जे में कर लिया।  वहीं घायल रक्षित राज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया।अस्पताल ले जाने के क्रम में मासूम बच्चे की मौत हो गई। पूर्व मुखिया बजरंग कुमार महथा ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मिलकर हर संभव मदद ...

गोला थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड क्षेत्र के सरला कलां गांव निवासी सकलु महतो पिता भूदगु महतो को गोला थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गोला थाना कांड संख्या 44/20 जीआर 527/2020 के फरार वारंटी थे सकलू महतो।इसकी जानकारी गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने दी है।

गोला थाना क्षेत्र के चोकाद गांव में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक गंभीर रूप से घायल

Image
🔥गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर किया गया  गोला(रामगढ़) ।गोला प्रखंड क्षेत्र के चोकाद गांव में शनिवार रात्रि को तेज रफ्तार कार ने पेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार संख्या जेएच01CV 4371 में पीछे बैठे चौकाद गांव निवासी किशोर रजक पिता केदार रजक गंभीर रूप से घायल हो गए।इसकी सूचना गोला पुलिस को दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक तथा कार में सवार उक्त गांव के ही विवेक चक्रवती,नवीन चक्रवती को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोसो कलां में स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर निकला रैली पौधरोपण कार्यक्रम भी किया गया

Image
रिपोर्ट: दानिश पटेल  गोला(रामगढ़) । गोला प्रखंड क्षेत्र के सोसो कलां गांव में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छता उत्सव की थीम पर मनाने को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, के पत्र संख्या 510/पंचा०,दिनांक 13/09/2025 कार्यालय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गोला के पत्र संख्या 2979, दिनांक 16/09/2025 उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र के आलोक में दिनांक 27/09/2025 दिन शनिवार समय 9 बजे पूर्वाहन को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोसो कलां के बच्चों के साथ स्वच्छता रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।यह रैली विद्यालय से शुरू होकर गांव के चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए फिर विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही पौधरोपण किया गया।छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।इस दौरान उपमुखिया लईक ने कहा कि यदि हम स्वयं के साथ अपने सामाजिक परिवेश की स्वच्छता पर ध्यान दें तो पूरा समाज स्वस्थ व सशक्त बनेगा। मौके पर पंचायत सचिव संगीता लकड़ा,प्रधानाध्या...

बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,चोरी के 11 बाइक और एक कार के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एसपी रामगढ़ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

Image
  गोला(रामगढ़ ) ।रामगढ़ जिला में विगत दिनों से लगातार हो रही बाइक चोरी का उद्भेदन रविवार को पुलिस ने कर लिया है।विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई एक फोर्नेक्स कार सहित कुल 11 बाइक को पुलिस ने जब्त किया है।इसे लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने गोला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आए दिन हो रहे बाइक चोरी की रोकथाम के लिए उनके द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया था।इसी दौरान 21/9/2025 को सुबह करीब छह बजे एसपी को सूचना मिली कि गोला थाना क्षेत्र में बाइक चोर चोरी की बाइक को बिक्री करने वाले है।जिसके बाद एसपी ने गठित टीम त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने तिरला मोड,डीवीसी चौक ओर अन्य रास्तों पर बैरिकेटिंग करते हुए एंटी क्राइम चेकिंग शुरू किया गया।तिरला मोड़ के समीप एक ब्लू रंग का अपाची मोटरसाइकिल में सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल मोड़कर वापस भागने लगे।जिसे खदेड़कर पुलिस ने कुछ ही दूरी में पकड़ लिया।पकड़ाए व्यक्तियों से पूछताछ करने में अपना नाम मो एहसान अंसारी उम्र 32 वर्ष पिता रमजान अंसारी ग्राम च...

रामगढ़ जिले के सम्पूर्ण कार्यरत रेल लाईन के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

Image
  किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे बन्दूक राईफल, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर) पाबंदी है। रिपोर्ट:दानिश पटेल  रामगढ़ ।प्राप्त सूचनानुसार शाशंक शेखर महतो, अध्यक्ष आदिवासी कुड़मी समाज, सेन्ट्रल कमिटि एवं कतिपय संगठनों / दलों द्वारा कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग को लेकर दिनांक 20.09.2025 को विभिन्न रेल स्टेशनों पर परिचालन को बाधित किये जाने की सूचना है।  जिससे इन क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था भंग होने की पूरी संभावना है। अतः इसी आलोक में अनुराग कुमार तिवारी, झा०प्र० से०, अनुमण्डल दण्डाधिकारी, रामगढ़ द्वारा बी०एन०एस०एस० के धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रामगढ़ जिले के बरलंगा, सोनडीमरा, हारूबेडा, गोला, बडकीपोना, मायल, रामगढ कैन्ट, बरकाकाना, अरगडा, राँची रोड, करमा, चैनपुर, कुजू रेलवे स्टेशन, एवं सदर अनुमण्डल अंतर्गत सम्पूर्ण कार्यरत रेल लाईन के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा जारी की गई है।   उक्त क्षेत्र में पाँच या पाँच से...

गोला में रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम को लेकर निकला मशाल जुलूस, हजारों की संख्या में कुरमी समाज के लोग रेल टेका कार्यक्रम में शामिल होंगे

Image
  रिपोर्ट:दानिश पटेल  गोला (रामगढ़) । कुरमी जाति को आदिवासी सूची में दर्ज देने को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम से पूर्व शुक्रवार की संध्या को समाज के लोगों ने मसाल जुलूस निकाला। मसाला जुलूस में शामिल कुरमी समाज के लोग  मशाल जुलूस डाकबंगला परिसर से शुरू होकर डीभीसी चौक पहुंचा। हाथों में मसाल लिए समाज के लोग कुरमी को आदिवासी सूची में शामिल करना होगा, जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जायेगा, कुरमी एकता जिंदाबाद आदि के जमकर नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर जिप सदस्य जलेश्वर महतो ने कहा कि कुरमी जाति को आदिवासी सूची में शामिल करने को लेकर 20 सितम्बर को रेल टेका डहर छेका आंदोलन किया जा रहा है। समाज को पहले का हक मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौक़े पर दिनेश महतो, अशोक महतो,बजरंग महथा, चंद्रशेखर महतो, हेमलाल महतो, संतोष चौधरी, रचिया महतो,पोखन महतो, नित्यानंद महतो, नेपाल महतो, राजेश महतो, संजय महतो, त्रिभुवन महतो, मोतीलाल महतो, बिंदेश्वर महतो,गौतम महतो, अनिल कुमार महतो, फूलचंद महतो, मिथिलेश महतो, गौरी शंकर महतो, ,महेश कुरमी आदि शामिल थे।

गोला में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप,ग्रामीणों ने काम रोका,उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों को दिया आवेदन

Image
गोला(रामगढ़) ।गोला प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरदगा पंचायत अंतर्गत मौजा-यमुना के गैर मजरूवा सरकारी भूमि खाता सं० 03 प्लाट सं० 29 में इन दिनों अवैध निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उक्त भूमि पर पहुंचकर कार्य को बंद कराया है।साथ ही इस संबंध में तिरला कल्याणपुर गांव के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को ही उपायुक्त रामगढ़ , अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ एवं अन्य अधिकारीयों को लिखित आवेदन दिया है। निर्माण कार्य को रोकते हुए ग्रामीण   जिसमें कहा गया है कि खतियान में इसे गैर मजरूवा बांध खेत के नाम से दर्शाया गया है इस जमीन पर ग्रामीण आदिवासी अपने मवेशी चराते थे, और उन्हें पानी पिलाते थे इसी जमीन से सटकर कालीकरण रोड बना हुआ है,जो तिरला और कल्याणपुर जाने का मुख्य रास्ता है साथ ही मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा धाम के अलावे दर्जनों गांव के लोगों के लिए आवागमन का रास्ता है। यह रास्ता एनएच-23 से जुड़ा हुआ है इससे होकर बरसात का पानी कालीकरण रोड से दूसरी ओर कल भट्ट से होकर जाता है। इस पर गृह निर्माण होने से सरकारी भूमि का अतिक्रमण तो होगा ही साथ ही बरसात का पानी कालीकरण सड़क के ऊपर से होकर बहने लगेगा। साथ ह...

गोला में कुरमी समाज की बैठक,20 सितम्बर को रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील

Image
रिपोर्ट:दानिश पटेल   गोला(रामगढ़) । गोला डाक बंगला परिसर में गुरुवार को रेल टेका डहर छेंका की तैयारी को लेकर कुरमी/कुड़मी समाज की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक  समाजसेवी हेमलाल महतो की अध्यक्षता में हुई। कुरमी/कुड़मी को अजजा की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर 20 सितंबर को आहूत रेल टेका कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुरमी समाज के नेता शीतल ओहदार ने कई दिशा निर्देश दिए।  गोला से हज़ारों की संख्या में लोग रेल टेका डहर छेंका कार्यक्रम में भाग लेंगे। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन सड़क को ब्रेकेटिंग करेगी तो हमलोगों को खेत बारी के रास्ते स्टेशन तक पहुंचना है। यह जानकारी सभी कुरमी/कुड़मी समाज के महिला पुरुष को देना है। रेल टेका डहर छेंका करने का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार को ध्यान आकर्षित करना है। क्योंकि पहले कुरमी कुड़मी आदिवासी थे। लेकिन एक षड्यंत्र के तहत उसे आदिवासी सूची से हटा दिया। पुनः सूची में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज किया जा रहा है। पिछले दिनों दिल्ली जंतर मनतर में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था। इसमें पूरे देश से हजारों की संख्या में कुरमी समाज के लो...

गोला में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ

Image
  रिपोर्ट:दानिश पटेल  गोला(रामगढ़)। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में गोला प्रमुख गीता देवी,उप प्रमुख विजय ओझा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोला के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।अभियान की प्रमुख विशेषताएँ यह है कि अभियान में महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने, परिवार को सशक्त बनाने और राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से शुभारंभ किया गया है। यह पहल 8वें राष्ट्रीय पोषण माह एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से भी जुड़ी है। महिला स्वास्थ्य जाँच एवं सेवाएँ।ई.एन.टी.,नेत्र, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं दंत जांच। कैंसर स्क्रीनिंग (मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा)। टीकाकरण सेवाएँ,गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच,एनीमिया स्तर की जाँच,क्षय रोग (टीबी) जांच,सिकल सेल एनीमिया जांच,मानसिक स्वास्थ्य हेतु टेली-मैनस सुविधा,विशेष चिकित्सकीय परामर्श।स्वस्थ जीवनशैली एवं वेलनेस,चीनी एवं तेल की खपत में 10% कमी,स्थानीय एवं क्षेत्रीय खाद्य पदार्थों का प्रोत्साहन,शिशु एवं छोट...

गोला स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण,लीगल खाद्य नमूना ज़ब्त किया गया

Image
रिपोर्ट:दानिश पटेल   गोला(रामगढ़)। आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षित और स्वस्थ भोजन सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जाँच अभियान चलाया गया। अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह के द्वारा गोला स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए    काकू मिष्ठान, गृहस्थी स्टोर और अन्य का निरीक्षण किया गया एवं लीगल खाद्य नमूना ज़ब्त किया गया। काकू मिष्ठान से पेड़ा का नमूना ज़ब्त किया गया एवं गृहस्थी स्टोर से हल्दी का नमूना जप्त किया गया जिसे रासायनिक जाँच हेतु राज्य खाद्य जाँच प्रयोगशाला, राँची भेज दिया गया। खाना बनाने में साफ़ पानी का उपयोग करने, कर्मियों की स्वच्छता पर ध्यान देने, fssai मानक वाले खाद्य पदार्थ का प्रयोग करने, उचित लेबलिंग के साथ खाद्य सामाग्री की पेकिंग करने, synthetic कलर का प्रयोग न करने और अनावश्यक रंगों के इस्तमाल से परहेज करने का निर्देश दिया गया।

बीएमएल प्लांट कमता गोला से बिना कारण और बिना सूचना के मजदूरों को काम से निकाले जाने को लेकर मजदूरों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

Image
रिपोर्ट:दानिश पटेल  गोला(रामगढ़) ।गोला प्रखंड क्षेत्र के कमता,गोला स्थित मेसर्स ब्रह्मपुत्रा मैटेलिक लिमिटेड प्लांट में कार्यरत स्थानीय एवं विस्थापित मजदूरों को प्लांट से बिना कारण काम से निकाले जाने को लेकर मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है।  अनिश्चितकालीन धरना में बैठे मजदूर जिसको लेकर प्लांट से निकाले गए स्थानीय एवं विस्थापित मजदूरों के अलावे मजदूर संगठन के सैकड़ों मजदूरों ने बृहस्पतिवार को मेसर्स ब्रह्मपुत्रा मैटेलिक लिमिटेड(बीएमएल) प्लांट के मुख्य द्वार में विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। मजदूरों को कहना है कि प्लांट में कार्यरत स्थानीय एवं विस्थापित मजदूरों को प्लांट के द्वारा हमेशा शोषण किया जाता है।शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले मजदूरों को दबा दिया जाता है वहीं काम से निकाल देने की धमकी भी दी जाती है। प्लांट के द्वारा बीना कारण और बिना सूचना के दर्जनों मजदूरों को काम से निकाल दिया गया है। मजदूरों का कहना है कि जब तक से प्लांट से निकाले गए मजदूरों को काम में वापस नहीं रखा जाता है साथ ही मजदूरों की विभिन्न मांगों को प्लांट के द्वारा नहीं माना जाता है तब...

दुर्गा पूजा को लेकर गोला थाना में शांति समिति की बैठक,पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश

Image
🔥 सोशल मीडिया में अफवाह फ़ैलाने,विवादित प्रोस्ट करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी 🔥 पूजा पंडालों में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को तुरंत चिन्हित कर पुलिस को सूचना दे। रिपोर्ट:दानिश पटेल  गोला(रामगढ़ ) ।दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को गोला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ डॉ. सुधा वर्मा, सीओ सीताराम महतो, गोला अंचल के पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार एवं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों ने दुर्गा पूजा के दौरान विशेष सावधानी बरतने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। बीडीओ डॉ. सुधा वर्मा ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में वॉलेंटियर्स की नियुक्ति, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, और सीमित समय के बाद लाउडस्पीकर बंद करने की सख्त जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का भड़काऊ गाना नहीं बजाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि हुड़दंगियों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को देने की अपील की।...

उपायुक्त ने किया गोला प्रखंड का दौरा, गोबर गैस,लाह उत्पादन,मुर्गी पालन सहित अन्य परियोजनाओं का किया निरीक्षण

Image
🔥 सरला कलां गांव के बेदिया जारा कुल 45 घरों का है, जिनमें से 35 घरों में गोबर गैस प्लांट का निर्माण किया गया है। रिपोर्ट: दानिश पटेल  गोला(रामगढ़)। उपायुक्त रामगढ़ फैज एक अहमद मुमताज ने शनिवार को गोला प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संग्रामपुर पंचायत के सरलाकला गांव के बेदिया जारा टोला में गोबर गैस, लाह खेती, मुर्गी पालन सहित अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण किया। यह गांव कुल 45 घरों का है, जिनमें से 35 घरों में गोबर गैस प्लांट का निर्माण सिद्धा संस्था द्वारा एक निजी फाउंडेशन के सहयोग से कराया गया है। वहीं शेष 3 घरों में उन्नत चूल्हे उपलब्ध कराए गए हैं। निरीक्षण के दौरान डीसी   यह टोला तायमा जलच्छादन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पूरे जलच्छादन क्षेत्र में संस्था द्वारा कुल 150 घरों में गोबर गैस प्लांट और 175 घरों में उन्नत चूल्हे लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 150 घरों में पोषण वाटिका हेतु सब्जी बीज वितरित किए गए, जिससे परिवारों की सब्जी खपत बढ़ी और महिलाओं एवं किशोरियों में पोषण संबंधी समस्याओं में कमी आई है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एक नन्हे बच्चे को गौद में उठाया   नि...

गोला में 450 से 500 रुपये बोरी बेचा जा है यूरिया,किसान त्रस्त

Image
🔥 बैखौफ होकर खाद-बीज दुकानदार यूरिया की कर रहे हैं कालाबाजारी 🔥 मंगलवार को खाद बीज दुकानदारों की एक बैठक बुलाई जाएगी: बीडीओ  🔥 लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी: बीएओ  रिपोर्ट:दानिश पटेल  गोला(रामगढ़) । रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है। दुकानदारों में नहीं है किसी भी अधिकारी का खौफ। गोला व ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदार किसानों को दोनों हाथों से लूट कर मालामाल हो रहें है। सभी खाद दुकानदार का रवैया एक जैसा है। क्षेत्र में दर्जनों खाद, बीज व किटनाशक दुकानदार सरकार के निर्धारित मूल्य से अधिक यूरिया व अन्य खाद का दाम वसूल रहे हैं। यूरिया खाद का निर्धारित दर प्रति 50 किलो ग्राम 266.50 रुपैया है। दुकानदार किसानों से 450 रुपये से 500 रूपये तक वसूल रहे हैं। किसानों के बिल मांगने पर दुकानदार यूरिया खाद नहीं देने की धमकी देते हैं। वहीं कोई भी दुकानदार सरकार के मूल्य चार्ट अपने दुकान में नहीं लगाए हैं। जिससे किसान रोज ठगे जा रहे है। किसानों ने शक्तिमान यूरिया खाद खरीदा। दुकानदारों ने निर्धारित रेट से अधिक 450 से 500 रुप...

गोला थाना के 60वें थाना प्रभारी के रुप में अभिषेक कुमार ने पदभार संभाला

Image
🔥 क्षेत्र की जनता अपने समस्याओं के लिए सीधे संपर्क कर सकते हैं:अभिषेक कुमार रिपोर्ट:दानिश पटेल गोला(रामगढ़)। 60वें गोला थाना प्रभारी के रूप में गुरुवार को पु०अ०नि० अभिषेक कुमार ने गुरुवार को नए गोला थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया। गोला थाना के नये थाना प्रभारी अभिषेक कुमार  इससे पूर्व वे रजरप्पा थाना में पदस्थापित थे। उन्हें निवर्तमान थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने प्रभार सौंपा।योगदान देने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सबसे पहला प्रयास होगा कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना।साथ ही अवैध कारोबार के रोकथाम के लिए अभियान चलाना है। आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अपने समस्याओं के लिए सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।लोगो से क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए सहयोग करने की अपील की। क्षेत्र के लोगों ने नये थाना प्रभारी का स्वागत किया।

गोला थाना के नये थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी बने अख्तर अली

Image
 🔥 संबंधित पुलिस पदाधिकारी को अविलम्ब नव पदस्थापना स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट: दानिश पटेल  रामगढ़। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने बुधवार को गोला थाना प्रभारी और भदानीनगर ओपी प्रभारी को बदल दिया है। गोला थाना के नये थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी अख्तर अली को बनाया गया है।  जबकि गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप और भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मवत कुमार को साइबर थाना रामगढ़ पदस्थापित किया गया है। संबंधित पुलिस पदाधिकारी को अविलम्ब नव पदस्थापना स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। बाईं ओर नये गोला थाना प्रभारी और दाईं ओर भदानीनगर ओपी के नये थाना प्रभारी 

गोला के तिरला गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा

Image
गोला प्रखंड क्षेत्र में चोरी घटना प्रतिदिन होते रहती है। गोला पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। रिपोर्ट:दानिश पटेल  गोला (रामगढ़) ।गोला थाना क्षेत्र के तिरला- कल्याणपुर गांव में मंगलवार की देर शाम को ग्रामीणों ने सोलर जलमिनार से केबल तार चोरी करते हुए एक नाबालिग युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरी में शामिल अन्य तीन युवक रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। बताया गया कि सोलर जलमिनार में लगे सोलर केबल तार को काट कर चोरी कर रहे थे। कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी तो चारों युवक भागने लगे। ग्रामीण दौड़ा कर एक को पकड़ लिया। इसके बाद इसकी सूचना गोला थाना को दी गई। पुलिस ने नाबालिक युवक को पकड़ कर थाना ले गई। बताया गया कि थाना क्षेत्र में इन दोनों चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है की किसी न किसी गांव में चोरी घटना प्रतिदिन होते रहती है। पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। नाबालिक चोर इस संबंध में गोला थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि युवक नाबालिक है जिसका उम्र लगभग 14 वर्ष उम्र है। युवक बहुत ही डरा सहमा हुआ है युवक अभी अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है। पुछताछ और छान बीन के ब...

गोला:आरपीएफ जवान गोपाल गुप्ता की असामयिक निधन से गांव में पसरा मातम,नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

Image
गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड के मुरपा गांव निवासी गोपाल गुप्ता उम्र लगभग 35 वर्ष पिता जगेश्वर गोराई है । शुक्रवार की शाम 9:45 गोपाल की अचानक तबियत बिगड़ गया अस्पताल ले जाने के दौरान ही मृत्यु हो गई।  फाइल फोटो -आरपीएफ जवान गोपाल गुप्ता   जिससे गांव में मृत्यु की खबर सुनते ही मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि गोपाल गुप्ता रांची हटिया स्थित रेलवे पुलिस सेल में आरपीएफ कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। पिछले एक वर्ष से आत में कैंसर होने के कारण बीमार चल रहे थे। इनकी स्कूली शिक्षा गोला के राज्य सम्पोषित +2 उच्च विद्यालय से की थी और उन्होंने एनसीसी से प्रेरित होकर रेलवे पुलिस फोर्स 2014 में ज्वॉइन किया था।  रेलवे पुलिस के अधिकारी गांव पहुंचकर पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दिया गया। रेलवे पुलिस सेल से उप निरीक्षक बिजय कुमार सिंह ,सहायक उप निरीक्षक राजकुमार प्रसाद ,मुख्य आरक्षी फिरोज अंसारी ,कॉन्स्टेबल इंदल कुमार यादव , जिला परिषद सदस्य गोला पूर्वी सरस्वती देवी,बंदा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र प्रसाद बेदिया,वार्ड सदस्य नरेंद्र बेदिया बबलू साव,पिंटू साव,धीरन साव बिनोद साव सं...

करमा पर्व:करमा डाली की गई विधिवत रूप से पूजा,आज होगा विर्सजन

Image
🔥करमा पर्व हमारी संस्कृति की पहचान है,करमा पर्व काफी महत्वपूर्ण त्योहारों में गिना जाता है: जगेश्वर रजवार   करमा अखाड़ा में करमा पूजा करते हुए करमइतिन  गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड क्षेत्र में करमा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुधवार रात को करमा पूजा स्थलों में करमा डाली स्थापित किया गया है। करमा पूजा कर रही करमइतिन सब उपवास रह कर व सज धज कर जावा का श्रृंगा र किया।  रात को करमा पूजा अखाडों में युवतियों, महिलाओं व बच्चियों ने करम गोसांई की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की।तत्पश्चात करमा पर्व के महत्व और उद्देश्य के बारे विस्तार से बताया गया तथा करमा-धरमा की पौराणिक कथा सुनायी गई। गुरुवार शाम को करमा डाली का विसर्जन किया जाएगा। उससे पहले दिन भर लोग मांदर की थाप पर थिरकेंगी और सामुहिक झुमर नृत्य करेंगे।गोला प्रखंड क्षेत्र के हेमतपुर ,बेटुल कलां ,बिसा,सरला कलां, कुम्हरदगा सहित अन्य गांवों में धूमधाम से करमा डाली की पूजा की गई।हेमतपुर गांव के पूर्व वार्ड सदस्य सह समाजसेवी जगेश्वर रजवार ने कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति की पहचान है। करमा पर्व काफी महत्वपूर्ण त्योहारों में गिना जाता...

गोला में एक कार से 51 लाख रुपए बरामद,आयकर विभाग पूरे मामले की छानबीन में जुटी

Image
🔥बरामद रकम बोकारो डीसी ऑफिस में कार्यरत डीसीएलआर कर्मचारी राजकुमार पांडे की बताई जा रही है । रिपोर्ट: दानिश पटेल   गोला(रामगढ़) ।रामगढ़ जिले के गोला थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 लाख रुपए कैश बरामद किया है। पुलिस ने संदिग्ध कार जेएच 09 बीएफ-8122 को रोका,जिसमें दो लोग सवार थे। कार की तलाशी लेने पर एक कार्टून में भारी मात्रा में नोट मिले।सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीम मंगलवार को गोला थाना पहुंची और मौके पर नोट गिनने वाली मशीन से गिनती की। आयकर विभाग के अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि बरामद रकम 51 लाख रुपए है। बरामद रकम बोकारो डीसी ऑफिस में कार्यरत डीसीएलआर कर्मचारी राजकुमार पांडे की बताई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि यह पैसे जमीन बिक्री से मिले हैं और इसके समर्थन में एक एग्रीमेंट भी प्रस्तुत किया। लेकिन आयकर विभाग ने उस एग्रीमेंट को संदिग्ध बताते हुए मान्य नहीं किया। अधिकारियों ने साफ कहा कि कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति केवल दो लाख रुपए तक कैश अपने साथ ले जा सकता है। इससे अधिक रकम कैश में ले जाना अवैध है। बरामद कार इसी कार से 51 लाख ...